TRENDING TAGS :
Son Of Sardaar 2 Review: इस एक्टर ने सन ऑफ सरदार 2 को कहा साल की सबसे वाहियात फिल्म
Son Of Sardaar 2 Review: आइए बताते हैं कि वे हैं कौन, जिन्होंने अजय देवगन की इस मोस्ट चर्चित फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को वाहियात कहा।
Son Of Sardaar 2 Review (Photo- Social Media)
Son Of Sardaar 2 Review: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की मच अवेटेड फिल्म सन ऑफ सरदार 2 आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, फिल्म के ट्रेलर और गानों को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला और अब ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग करती नजर आ रही है। सन ऑफ सरदार 2 मूवी को दर्शकों, फैंस, मीडिया और फिल्म क्रिटिक्स से मिला जुला रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा है, और अब एक अभिनेता और फिल्म क्रिटिक द्वारा भी फिल्म का रिव्यू किया गया और उन्होंने इस फिल्म को वाहियात कहा, आइए बताते हैं कि वे हैं कौन, जिन्होंने अजय देवगन की इस मोस्ट चर्चित फिल्म को वाहियात कहा।
सन ऑफ सरदार 2 मूवी रिव्यू
जानी मानी पर्सनैलिटी कमल आर खान जो खुद को फिल्म क्रिटिक मानते हैं, वे कुछ प्रोजेक्ट का भी हिस्सा रह चुके हैं, वे ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और रिलीज होने वाली सभी फिल्मों का रिव्यू करते हैं और अब जब आज सन ऑफ सरदार 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है तो वे भला इस फिल्म का रिव्यू करने वाले कैसे पीछे रहते, उन्होंने ट्विटर पर फिल्म का रिव्यू किया है।
KKR के नाम से लोगों के बीच मशहूर कमल आर खान ने अजय देवगन की सन में सरदार 2 का रिव्यू करते हुए लिखा, "लंदन सेंसर बोर्ड से रिपोर्ट आउट हो गई है, सन ऑफ सरदार 2 साल की सबसे वाहियात फिल्म है, इस वाहियात फिल्म को देखने का मेरे अंदर साहस नहीं है, मतलब कि मैं रिव्यू नहीं करूंगा। मुझे माफ करें।" केआरके ने सन ऑफ सरदार 2 मूवी को बिना देखें ही वाहियात घोषित कर दिया है।
सन ऑफ सरदार 2 मूवी की स्टार कास्ट
सन ऑफ सरदार 2 मूवी के बारे में बताएं तो यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के साथ ही रवि किशन, संजय मिश्रा, रोशनी वालिया, नीरू बाजवा, मुकुल देव, दीपक डोबरियाल जैसे एक्टर्स हैं। इस फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है, वहीं अजय देवगन , ज्योति देशपांडे , एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा ने मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया है। अब दर्शकों की नजरें सन ऑफ सरदार 2 के फर्स्ट डे कलेक्शन पर टिकी हुई है, देखना होगा कि फिल्म ओपनिंग से पर कितनी कमाई करेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!