TRENDING TAGS :
Maalik Review: एक्टिंग से लेकर डॉयलाग तक सब आर्टिफिशियल है,राजकुमार राव की फिल्म मालिक पर आया रिव्यू
Maalik Twitter Review: राजकुमार राव की फिल्म मालिक के रिलीज से पहले ही जानिए कैसी है फिल्म और अन्य जानकारी
Maalik Review (Image Credit- Social Media)
Maalik Movie Review: राजकुमार राव स्त्री 2 और भूल चूक माफ के बाद पहली बार गैगेंस्टर ड्रामा में नजर आएंगे। जिसका नाम मालिक है। मालिक मूवी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। Maalik Movie का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म रिलीज होने से पहले जानिए कि कैसी है फिल्म
मालिक मूवी ट्वीटर रिव्यू (Maalik Movie Twitter Review In Hindi)-
1980 के दशक के इलाहाबाद में सेट यह फिल्म बंदूकों, लालच और वफ़ादारी से संचालित दुनिया की कहानी बयां करती है। मालिक मूवी का निर्देशक पुलकित की पहली थियेटर रिलीज है। यह फिल्म टिप्स बैनर के तहत नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के साथ मिलकर बनाई गई है। मालिक मूवी 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म मालिक एक ऐसे व्यक्ति (राजकुमार राव द्वारा अभिनीत) के बारे में है जो अंडरवर्ल्ड में सत्ता में आता है। जबकि मानुषी छिल्लर राजकुमार राव की प्रेमिका की भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म में सौरभ शुक्ला और स्वानंद नजर आएं हैं। विशेष रूप से, यह फिल्म सामाजिक मुद्दों पर आधारित है और यह शक्तिशाली नाटक भावनाओं और रहस्य से भरपूर है। पुलकित, जो इस फिल्म के साथ अपनी पहली नाटकीय रिलीज़ को चिह्नित करते हैं, ने कहा, "कहानी दर्शकों को एक सम्मोहक और भावनात्मक सवारी पर ले जाने का वादा करती है। हमने इसके निर्माण में अपना दिल लगाया है, और मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शक इसे उतना ही सार्थक और आकर्षक पाएंगे जितना हमने सोचा था।
राजकुमार राव की फिल्म मालिक का ट्वीटर पर फर्स्ट रिव्यू आ गया है। मालिक मूवी का रिव्यू जो सामने आया है वो चौका देने वाला है। जहाँ फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। तो वहीं फिल्म का रिव्यू 5 में से 2 स्टार मिले हैं। फिल्म देखने में काफी आर्टिफिशियल लगती है। एक्टिंग से लेकर डॉयलॉग तक
अब ये फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आएगी ये तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!