TRENDING TAGS :
Maalik Trailer: पैदा नहीं हुए तो क्या बन तो सकते हैं, राजकुमार राव की मालिक मूवी का ट्रेलर जारी
Rajkummar Rao Maalik Trailer Review: राजकुमार राव की फिल्म मालिक का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, चलिए जानते हैं कैसा है ट्रेलर
Rajkummar Rao Movie Maalik Trailer (Image Credit-Social Media)
Maalik Trailer Out: राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर अपनी आगामी गैंगस्टर ड्रामा फिल्म मालिक का जारो-शोरों से प्रचार कर रहे हैं। राजकुमार राव पहली बार गैगेस्टर के किरदार में नजर आएंगे। इससे पहले राजकुमार राव ने ज्यादातर कॉमेडी और रोमांटिक फिल्मों में काम किया है। पहली बार मालिक मूवी में गैंगेस्टर बनकर राजकुमार राव एक अलग ही अंदाज में दर्शकों के दिलों पर छाने के लिए तैयार है। कुछ समय पहले मालिक मूवी का टीजर जारी किया गया था। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। तो वहीं आज मालिक मूवी का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।
मालिक मूवी ट्रेलर रिव्यू ( Maalik Trailer Review In Hindi)-
मालिक का निर्देशन पुलकित ने किया है और इसका निर्माण कुमार तौरानी और जय शेवक्रमणी ने किया है। इसमें राजकुमार राव, प्रोसेनजीत चटर्जी, मानुषी छिल्लर और मेधा शंकर मुख्य भूमिका में हैं। मालिक मूवी का आज ट्रेलर जारी कर दिया गया है। जिसमें राजकुमार राव को अंडरवर्ल्ड में एक सत्ता में आने के बारे में एक गैंगेस्टर ड्रामा बताया जा रहा है। अगर प्रचार सामग्री पर भरोसा किया जाए। जिसमें अभिनेता को अब तक की सबसे क्रूर और गंभीर भूमिका में दिखाया गया है। राजकुमार अपनी पिछली कॉमेडी भूमिकाओं से बिल्कुल अलग हैं और इस अगली फिल्म में वे एक निर्दयी अपराधी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी 1988 के इलाहाबाद पर आधारित है और इसकी शुरूआत राजकुमार के किरदार से होती है।
राजकुमार राव के फिल्म मालिक का ट्रेलर काफी ज्यादा जबरदस्त है। पहली बार राजकुमार राव को गैंगेस्टर की भूमिका में देखने के लिए उनके फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। तो वहीं फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के मन में और भी ज्यादा उत्सुकता बढ़ा दी है।
कुमार तौरानी और जय शेवक्रमण द्वारा निर्मित यह फिल्म शक्ति, वफादारी, विश्वासघात और एक व्यक्ति के सब पर राज करने की कहानी है। भक्षक और बोस डेट / अलाइव जैसी टीवी सीरीज के लिए मशहूर पुलकित इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। राजकुमार राव की फिल्म मालिक सिनेमाघरों में 11 जुलाई 2025 को रिलीज होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!