Bigg Boss 19 की नेहल भड़कीं बसीर अली पर, कहा- उनका दिमाग 15 साल के बच्चों वाला है

Bigg Boss 19 Nehal-Baseer Ali: बिग बॉस 19 के घर से बाहर आकर नेहल और बसीर की दोस्तो टूट चुकी है, वहीं अब नेहल ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Shivani Tiwari
Published on: 31 Oct 2025 9:37 PM IST
Bigg Boss 19 की नेहल भड़कीं बसीर अली पर, कहा- उनका दिमाग 15 साल के बच्चों वाला है
X

Bigg Boss 19 Nehal-Baseer Ali: बिग बॉस 19 के घर में काफी कुछ हंगामा देखने को मिल रहा है, कई कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान हुआ, जिसके बाद से अब दर्शकों की नजरें इस बात पर टिकी हुई है कि इस वीकेंड के वॉर पर सलमान खान किन खिलाड़ियों की क्लास लगाने वाले है। जहां एक तरफ वीकेंड के वॉर एपिसोड का दर्शक इंतजार कर रहें हैं, वहीं दूसरी ओर बिग बॉस के घर के बाहर भी नया बिग बॉस शुरू हो चुका है, दरअसल नेहल और बसीर घर के बाहर भी एक-दूसरे पर इल्जाम लगा रहें हैं, आइए बताते हैं।

नेहल ने बसीर अली को मारा ताना (Nehal-Baseer Ali Friendship End)

नेहल और बसीर अली पिछले हफ्ते ही घर से बाहर हुए थे, इन्हें घर से बाहर हुए करीब एक हफ्ता हो चुका है, लेकिन इनके बीच घर के बाहर काफी मनमुटाव देखने को मिल रहा है, जी हां! जहां एक तरफ घर के अंदर नेहल और बसीर के बीच रोमांस चल रहा था, वहीं घर से बाहर आते ही एक ही दिन में इनकी दोस्ती टूट गई, इनकी दोस्ती टूटने की अफवाहें तब उड़ी जब खबरें आईं कि नेहल और बसीर ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, वहीं अब जाकर नेहल ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है।

नेहल ने बसीर अली को सोशल मीडिया पर अनफॉलो करने और उनके संग दोस्ती टूटने के बारे में बात करते हुए कहा, "बसीर अली को मैंने नहीं अनफॉलो किया, बसीर अली ने मुझे अनफॉलो किया। मैं कुछ चीजों के लिए हर्ट हो गई थी...जो उन्होंने मेरी पीठ पीछे गेम में बिग बॉस के घर में कहा है, ये मैंने इंस्टाग्राम पर एक्सप्रेस किया था और उनको वो बात अच्छी नहीं लगी, इस वजह से उन्होंने मुझे अनफॉलो कर दिया। मुझे ये चीज समझ में नहीं आई, क्योंकि मुझे ये 15 साल के बच्चों वाला दिमाग लगा। अनफॉलो और ब्लॉक करना नेहल का काम नहीं, बल्कि बसीर अली का काम है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!