TRENDING TAGS :
Nita Ambani Video: गुरुद्वारा पहुंचीं नीता अंबानी, रास नहीं आया उनका वेस्टर्न लुक, भड़के लोग
Nita Ambani Video Viral: नीता अंबानी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया Users उन पर भड़क गए हैं।
Nita Ambani Video Viral
Nita Ambani Video Viral: नीता अंबानी इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रहीं हैं, एक के बाद एक उनका ऐसा वीडियो सामने आ रहा है, जो यूजर्स का तेजी से ध्यान खींच रहा है। वहीं अब फिर नीता अंबानी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया Users उन पर भड़क गए हैं। जी हां! यूजर नीता अंबानी की जमकर क्लास लगा रहें हैं, चलिए आपको भी देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी का चर्चा में आया वीडियो दिखाते हैं।
नीता अंबानी पहुंचीं गुरुद्वारा (Nita Ambani Video Viral)
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन व मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी बीते सोमवार को पंजाब के अमृतसर पहुंचीं। नीता अंबानी ने अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में माथा टेका। नीता अंबानी अपनी तगड़ी सिक्योरिटी के साथ गोल्डन टेंपल पहुंचीं थीं, उनके चारों ओर सिक्योरिटी गार्ड मौजूद थे। नीता अंबानी की गोल्डन टेंपल से कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स उन पर भड़क गए हैं।
अब यदि आपको बताएं कि सोशल मीडिया यूजर्स नीता अंबानी पर कई भड़के हैं, तो दरअसल नीता अंबानी जो आउटफिट पहनकर गोल्डन कलर पहुंचीं हैं, उसकी वजह से यूजर्स उन पर भड़के हुए हैं। जी हां! नीता अंबानी ने जींस के साथ शॉर्ट कुर्ती पहनी हुई है, और उन्होंने सिर पर दुपट्टा भी रखा हुआ है, लेकिन फिर भी नेटीजेंस को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया और वे नीता अंबानी पर गुस्सा जाहिर कर रहें हैं, साथ ही कुछ लोग उन्हें इस वजह से भी ट्रोल कर रहें हैं, क्योंकि नीता अंबानी का वीडियो रिकॉर्ड किया गया है, लेकिन गोल्डन टेंपल में वीडियो लेना या फोटो खींचना मना है, इस वजह से भी वे यूजर्स के निशाने पर आ चुकीं हैं।
यूजर्स ने किया नीता अंबानी को ट्रोल (Nita Ambani Trolling)
नीता अंबानी का ये वीडियो सामने आने के बाद एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, "इनको सलवार कमीज पहनना चाहिए था।" दूसरे ने लिखा, "इनके पास इतने ट्रेडिशनल कपड़े हैं, कुछ भी पहन सकती थी।" तीसरे ने लिखा, "क्या इनके पास सलवार कमीज नहीं है?" चौथे ने लिखा, "गुरुद्वारा में इसने जींस पहना हुआ है, ये सूट पहन सकतीं थीं, अटलीस्ट गुरुद्वारा ट्रेडीशन की इज्जत करो।" एक अन्य ने लिखा, "जींस में औरतें गुरुद्वारा साहिब में अलाउड नहीं हैं, इतना तो समझना चाहिए।" वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, "क्या VIP को वीडियो लेना एलाऊ है।"
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge