TRENDING TAGS :
Pankaj Dheer की प्रेयर मीट में बहू कृतिका ने ये क्या कर दिया, भड़के लोग, देखें वीडियो
Pankaj Dheer Prayer Meet Video: बीते दिन ही पंकज धीर की प्रेयर है रखी गई थी, जहां उनकी बहू कृतिका सेंगर ने कुछ ऐसी हरकत कर दी, जिसकी वजह से यूजर्स ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया है|
Pankaj Dheer Prayer Meet Video (Photo- Social Media)
Pankaj Dheer Prayer Meet Video: एक्टर पंकज धीर का कैंसर से निधन हो गया है, वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे, उन्होंने 15 अक्टूबर को अपनी आखिरी सांस ली थी। पंकज धीर के निधन से मनोरंजन जगत को गहरा धक्का लगा है, अभी तक सितारे, फैंस और यूजर्स पंकज धीर को याद कर उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहें हैं, वहीं बीते दिन ही पंकज धीर की प्रेयर है रखी गई थी, जहां उनकी बहू कृतिका सेंगर ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी वजह से यूजर्स ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया है, आइए बताते हैं।
कृतिका सेंगर की इस हरकत पर भड़के यूजर्स (Kratika Sengar Video Viral From Pankaj Dheer Prayer Meet)
पंकज धीर की प्रेयर मीट 17 अक्टूबर को रखी गई थी, जहां इंडस्ट्री के तमाम एक्टर्स उनकी प्रेयर मीट का हिस्सा बनने पहुंचें, सोशल मीडिया पर बहुत से वीडियोज वायरल हो रहें हैं, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, रोहित शेट्टी, मुकेश खन्ना, ईशा देओल समेत कई एक्टर्स को प्रेयर मीट के दौरान स्पॉट किया गया, वहीं इसी बीच पंकज धीर की बहू कृतिका सेंगर का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोग उन्हें ट्रोल करने में जुट गए हैं।
कृतिका सेंगर को लोग उन्हें किस वजह से ट्रोल कर रहें हैं, इसकी वजह आपको बताएं तो उनका आउटफिट है, जी हां! कृतिका सेंगर अपनी सासू मां अनीता धीर के साथ प्रेयर मीट में पहुंचीं, इस दौरान कृतिका ने व्हाइट कलर का सूट पहना हुआ था और कपड़े के मैचिंग का पर्स भी उन्होंने लिया था, इतना ही नहीं! उनकी सैंडल भी मैच हो रही थी, जिस वजह से नेटीजेंस कृतिका को अपने निशाने पर ले लिए हैं।
कृतिका सेंगर के वीडियो (Kratika Sengar Video) पर यूजर्स के खूब कमेंट्स आ रहें हैं, एक यूजर ने उनकी क्लास लगाते हुए लिखा, "सफेद पर्स भी...किसी के मरने पर भी मैचिंग नहीं खराब होनी चाहिए।" दूसरे ने लिखा, "इस समय भी हील्स पहनना इंपोर्टेंट है क्या।" तीसरे ने लिखा, "कैसे कर लेते हैं ये लोग मैचिंग...कोई मरा है लेकिन इनकी मैचिंग जरूरी ही।" चौथे ने लिखा, "बहू रानी का स्टाइल देखो, पर्स भी लेकर घूम रहीं।" एक और ने लिखा, "बहू तो सब मैचिंग का पहनी है... वॉच, पर्स, सूट।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "बहुत ड्रामा करते हैं ये लोग, हमारे यहां तो होश ही नहीं रहता।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!