Pawan Singh Video: ज्योति सिंह को छोड़ देंगे पवन सिंह, वायरल गर्ल संग बढ़ाई नजदीकियां, कहा- हमारी जोड़ी ठीक है

Pawan Singh Video : पवन सिंह भरे मंच पर एक वायरल गर्ल को प्रपोज करते दिखाईं दे रहें हैं, जी हां! चलिए आपको भी दिखाते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 23 May 2025 11:47 AM IST
Pawan Singh Video
X

Pawan Singh Video

Pawan Singh Video: भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह की चर्चाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं, सोशल मीडिया पर उनके इतने अधिक वीडियोज वायरल हो रहें हैं, जिस पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहें हैं, वहीं अब फिर पवन सिंह का एक वीडियो यूजर्स का तेजी से ध्यान खींच रहा है, उस वीडियो में पवन सिंह भरे मंच पर एक वायरल गर्ल को प्रपोज करते दिखाईं दे रहें हैं, जी हां! चलिए आपको भी दिखाते हैं।

पवन सिंह का वायरल वीडियो (Pawan Singh Ka Naya Viral Video)

पवन सिंह हाल ही में एक इवेंट का हिस्सा बनें थे, इस इवेंट की कई छोटी छोटी क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रहीं हैं। वहीं अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमे वह भोजपुरी की वायरल गर्ल मोनिका मिश्रा संग स्टेज पर नजर आ रहें हैं। पवन सिंह मोनिका मिश्रा से चिपक कर खड़े हैं और वहां मौजूद पब्लिक से भोजपुरी में पूछ रहें हैं- हमारी और इनकी जोड़ी अच्छी लग रही है, थोड़ा हाथ ऊपर उठा के बताओ। पवन सिंह के यह सवाल सुन फैंस जोर से चिल्लाते हैं हां।

पवन सिंह का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वे शर्टलेस होकर मोनिका मिश्रा के पास जाते दिख रहें हैं। इसी इवेंट का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुलेआम स्वीकार कर रहें हैं कि कई सालों बाद उन्हें कोई अच्छा लगने लगा है। पवन सिंह ने कहा मुझे कई सालो बाद कोई अच्छा लगने लगा है, आप लोगों को बताने की जरूरत है या समझ गए। पवन सिंह वायरल गर्ल मोनिका मिश्रा से जिस तरह से अपनी नजदीकियां बढ़ा रहें हैं उसे देख फैंस भी समझ चुके हैं कि पवन सिंह मोनिका मिश्रा की ही बात कर रहें हैं।

यूजर्स ने दिए जमकर रिएक्शन (Pawan Singh With Monika Mishra)

पवन सिंह और मोनिका मिश्रा का वीडियो यूजर्स की नजरों में आ चुके हैं, और वे धड़ल्ले से कमेंट कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "पवन सिंह अपनी बीवी को छोड़कर, दूसरी लड़की के साथ जोड़ी बना रहा है " दूसरे ने लिखा, "इस लड़की के पीछे पड़ गए हैं।" वहीं कुछ तो यह भी कहने लगे हैं कि अब लगता है पवन सिंह ज्योति सिंह से तलाक लेकर ही रहेंगे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!