पूनम पटाखा...अभिनेत्री Poonam Pandey के नाम पर बिक रहा पटाखा, देख रह गईं हैरान

Poonam Pandey Pataka: दिवाली के मौके पर पूनम पांडे के नाम का पटाखा बाजारों में बिक रहा है, यह देख अभिनेत्री खुद हैरान रह गईं, आइए आपको भी दिखाते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 20 Oct 2025 11:23 AM IST
Poonam Pandey Pataka
X

Poonam Pandey Pataka

Poonam Pandey Pataka: पूनम पांडे जो कि लोगों के बीच अपनी बोल्डनेस और हॉटनेस के वजह से छाईं रहतीं हैं। पूनम पांडे आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, वे अपने कामों के जरिए देश भर में अपनी पहचान बना चुकीं हैं, वहीं आज पूनम पांडे किसी खास कारणवश चर्चाओं में आ चुकीं हैं, जी हां! दरअसल दिवाली के मौके पर पूनम पांडे के नाम का पटाखा बाजारों में बिक रहा है, यह देख अभिनेत्री खुद हैरान रह गईं, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Poonam Pandey Video) शेयर कर इस बात की जानकारी दी है, आइए आपको भी दिखाते हैं।

बाजारों में बिक रहा पूनम पटाखा (Poonam Pandey Pataka In Market)

पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख आप यकीनन हैरान होने वाले हैं। जी हां! वीडियो में पूनम पांडे अपने नाम का पटाखा दिखा रहीं हैं, जिसमें पूनम पटाखा लिखा हुआ है। इन पटाखों में पूनम पांडे की हॉट तस्वीर लगी हुई है और उसके ऊपर पूनम पटाखा लिखा हुआ है, सिर्फ एक नहीं! बल्कि पूनम पांडे के नाम पर तरह-तरह के पटाखे बिक रहें हैं।

पूनम पांडे ने इन वीडियोज को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "ओके...लेकिन किसने मुझे पटाखों का ब्रांड एंबेसडर बना दिया?" इसके साथ उन्होंने हंसने वाला इमोजी बनाया। पूनम पांडे ने 5 पोस्ट शेयर किए हैं, जिसमें से पहले में पूनम पांडे के दोस्त पटाखे की दुकान पर पहुंचें हुए हैं, और उन्हें वीडियो कॉल के जरिए उन्हें पूनम पटाखों की झलक दिखा रहें हैं, दूसरे व अन्य पोस्ट में पूनम पटाखों की झलक देखने को मिल रहीं हैं। पूनम पांडे अपने नाम का पटाखा देख खुद हैरान रह गईं हैं, पहले तो उन्हें यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब उन्होंने तस्वीरें देखीं तो उनका रिएक्शन देखने लायक था। पूनम पांडे के इस पोस्ट पर फैंस के मजेदार रिएक्शन आ रहें हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!