TRENDING TAGS :
MLA Pooja Pal: सपा से निष्कासन के बाद विधायक पूजा पाल ने सीएम योगी से की मुलाकात, चर्चायें तेज
समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है।
समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से मुलाकात की है। जिसके बाद से सियासी गलियारों में मुलाकात को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है।
मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री दफ्तर की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से आज लखनऊ में जनपद कौशांबी के चायल विधान सभा क्षेत्र की विधायक पूजा पाल जी ने शिष्टाचार भेंट की।
बता दें, चायल विधायक ने विधानसभा सदन में यूपी विजन डॉक्यूमेंट पर अपनी बात रखते हुए सीएम योगी की तारीफ में जमकर कसीदें पढ़े थे। उन्होंने कहा था कि सीएम योगी की वजह से उन्हें न्याय मिला। उनके पति की हत्यारों को सीएम योगी ने मिट्टी में मिला कर उनके साथ न्याय किया है। विधायक पूजा पाल के विधानसभा में दिये गये इन बयानों के कुछ ही घंटों बाद समाजवादी पार्टी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
सपा से निष्कासन के बाद विधायक पूजा ने कहा था कि प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के आतंक से सीएम योगी ने केवल एक पूजा पाल को ही न्याय नहीं दिलाया बल्कि सभी पीड़ितों के साथ न्याय हुआ। उन्होंने भावुक स्वर में यह भी कहा था कि वह विधायक बाद में हैं। उससे पहले एक महिला और एक पत्नी हैं। उनके साथ जो कुछ भी हुआ। वह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!