TRENDING TAGS :
Prabhas Film Fauji: प्रभास की फौजी का दमदार पोस्टर, स्टार कास्ट से भी उठा पर्दा
Prabhas Film Fauji Poster: आज प्रभास ने अपनी फिल्म फौजी का ऑफशियल ऐलान करते हुए फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया है, आइए जानते हैं।
Prabhas Film Fauji Poster
Prabhas Film Fauji Poster: पैन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्में जब भी बड़े पर्दे पर रिलीज होती हैं, जबरदस्त धमाका होता है, जी हां! प्रभास के फैंस के बीच उन्हें लेकर इतना जबरदस्त क्रेज है कि महज नाम से ही उनकी फिल्में हिट हो जाती हैं, प्रभास का आज जन्मदिन है, ऐसे में पूरे सोशल मीडिया पर प्रभास की ही बातें हो रही हैं, फैंस उन्हें ताबड़तोड़ जन्मदिन की बधाईयां दे रहें हैं, वहीं प्रभास की तरफ से भी उनके फैंस को रिटर्न गिफ्ट मिल चुका है, जी हां! आज इस खास दिन पर प्रभास ने अपनी फिल्म फौजी का ऑफशियल ऐलान करते हुए फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया है, आइए जानते हैं।
प्रभास की फिल्म फौजी का पोस्टर
प्रभास को लेकर लंबे समय से चर्चाएं हो रहीं हैं कि वे डायरेक्टर हनु राघवपुडी संग एक फिल्म पर काम कर रहें हैं और अब प्रभास के जन्मदिन पर इस प्रोजेक्ट का खुलासा भी कर दिया गया है। प्रभास ने डायरेक्टर हनु राघवपुडी के साथ बन रही अपनी फिल्म फौजी का धमाकेदार पोस्टर रिवील कर दिया है।
सुपरस्टार प्रभास ने खुद फौजी के पोस्टर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "पाण्डवपक्षे संस्थित कर्णः, गुरुविरहितः एकलव्यः, जन्मनैव च योद्धा एष:...।" इसके साथ उन्होंने बाकी कलाकारों को टैग किया है। प्रभास द्वारा शेयर किए गए इस पोस्टर को देख फैंस गदगद हो गए हैं और वे कमेंट बॉक्स में टूट पड़े हैं, प्रभास के फैंस का कहना है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचेगी।
फौजी में होंगे कौन से एक्टर्स
डायरेक्टर हनु राघवपुडी के निर्देशन में बन रही फिल्म फौजी का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, इस फिल्म में प्रभास के साथ मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, जया प्रदा जैसे बेहतरीन कलाकार हैं। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी, जिसे बहुत बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। प्रभास की ये फिल्म कब तक रिलीज होगी, इसकी जानकारी भी अभी नहीं दी गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!