TRENDING TAGS :
Prabhas Film Fauji: प्रभास की फौजी की रिलीज डेट तय, जानिए कब होगी रिलीज
Prabhas Film Fauji Release Date: प्रभास की फौजी की रिलीज डेट पर अपडेट आई है, आइए जानते हैं कि ये फिल्म कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Prabhas Film Fauji Release Date (Photo- Social Media)
Prabhas Film Fauji Release Date: पैन इंडिया स्टार प्रभास अपनी कई फिल्मों को लेकर चर्चाओं बनें हुए हैं, उनके फैंस इस समय यदि किसी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं तो वह राजा साब है, जो अगले साल 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं इसी बीच प्रभास की एक और मोस्ट अवेटेड फिल्म से जुड़ी अपडेट आ चुकी है, जो कि फौजी है। जी हां! प्रभास की फौजी की रिलीज डेट पर अपडेट आई है, आइए जानते हैं कि ये फिल्म कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
प्रभास की फौजी कब होगी रिलीज (Prabhas Film Fauji Release Date Announced)
प्रभास की फिल्म 'फौजी' लगातार चर्चाओं में है, कभी शूटिंग पर तो कभी स्टार कास्ट पर, वहीं अब रिलीज डेट पर भी जानकारी मिल गई है, जी हां! प्रभास की फिल्म फौजी 2026 की स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हो सकती है, हालांकि अब तक मेकर्स द्वारा ऑफ़िशियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद है कि मेकर्स जल्द ही फौजी की रिलीज डेट से ऑफशियल तौर से पर्दा उठाएंगे।
इस दिन करेंगे फिल्म का ऐलान (Fauji Official Announcement)
प्रभास की फिल्म फौजी जहां अगले साल स्वतन्त्रता दिवस पर बड़े पर्दे पर रिलीज हो सकती है, वहीं कहा जा रहा है कि मेकर्स द्वारा इस फिल्म का ऑफशियल ऐलान 23 अक्टूबर को किया जाएगा, यानी कि 23 अक्टूबर को प्रभास की फिल्म का टाइटल ऐलान होगा, साथ ही पोस्टर और रिलीज डेट से भी पर्दा उठने की संभावनाएं हैं।
प्रभास फिल्म फौजी स्टार कास्ट (Prabhas Fauji Star Cast)
सुपरस्टार प्रभास की फिल्म फौजी में बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे, प्रभास के साथ इमानवी इस्माइल, अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, अभिषेक बच्चन जैसे एक्टर्स हैं। अभिषेक बच्चन फिल्म में विलेन का रोल अदा करेंगे। इस फिल्म का बजट भी 400 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। 1940 के दशक पर आधारित फौजी एक पीरियड-एक्शन ड्रामा फिल्म है, हनु राघवपुडी द्वारा इस फिल्म को निर्देशित किया जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!