Chiranjeevi Hanuman Release Date: हनुमान पर बन रही फिल्म का ऐलान, जानिए कब होगी रिलीज

Chiranjeevi Hanuman The Eternal Film: आज एक फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी गई है, जिसका नाम "चिरंजीवी हनुमान - द इटरनल" है, आइए आपको इस फिल्म के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 19 Aug 2025 12:28 PM IST
Chiranjeevi Hanuman The Eternal Film
X

Chiranjeevi Hanuman The Eternal Film (Photo- Social Media)

Chiranjeevi Hanuman The Eternal Release Date: बॉलीवुड जगत में इन दिनों हिंदू भगवान पर कई फिल्में बनाई जा रहीं हैं, जहां निर्देशक नितेश तिवारी अपनी फिल्म रामायण (Ramayana Movie) को लेकर चर्चाओं से हैं, वहीं आमिर खान महाभारत पर फिल्म बना रहें हैं। इसी बीच कुछ समय पहले ही रिलीज हुई फिल्म महावतार नरसिम्हा ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपना परचम लहराया हुआ है, इस एनिमेटेड फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही जबरदस्त कलेक्शन किया। वहीं आज एक और फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी गई है, जिसका नाम "चिरंजीवी हनुमान - द इटरनल" है, आइए आपको इस फिल्म के बारे में डिटेल में बताते हैं।

चिरंजीवी हनुमान - द इटरनल फिल्म के बारे में (Chiranjeevi Hanuman The Eternal Film)

आज बॉलीवुड की आने वाली एक नई फिल्म का ऐलान किया गया है, जिसका टाइटल चिरंजीवी हनुमान - द इटरनल है, फिल्म की कहानी हिंदू देवता हनुमान पर आधारित होगी। बता दें कि इस फिल्म का निर्माण प्रोडक्शन हाउस अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट और कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क के हिस्ट्रीवर्स डिवीजन के साथ मिलकर किया जा रहा है।

चिरंजीवी हनुमान - द इटरनल फिल्म की खास बात यह है कि इसे AI द्वारा बनाया जाएगा, जी हां! जिस वजह से ये भारत की पहली AI जनरेटेड फिल्म होगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने चिरंजीवी हनुमान मूवी की अनाउंसमेंट अपने सोशल मीडिया हैंडल पर की। तरण आदर्श ने फिल्म की घोषणा करते हुए लिखा , "भगवान हनुमान की दिव्य कहानी बड़े पर्दे पर....... AI-संचालित फिल्म 'चिरंजीवी हनुमान' हनुमान जयंती 2026 पर रिलीज़ होगी........अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट और कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क के Historyverse ने भगवान हनुमान की शाश्वत कहानी पर आधारित अपनी तरह की पहली 'मेड-इन-AI'.... 'मेड-इन-इंडिया' फीचर फिल्म के लिए हाथ मिलाया है।" तरण आदर्श ने फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया, उन्होंने आगे बताया कि ये फिल्म हनुमान जयंती 2026 के शुभ अवसर पर दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी। इस फिल्म पर काम शुरू हो चुका है, जिसमें 50 से ज़्यादा इंजीनियरों की एक टीम काम कर रही है। वहीं स्क्रिप्ट लिखने के लिए सांस्कृतिक विद्वानों और साहित्यिक विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!