TRENDING TAGS :
SSMB29 Movie: प्रियंका चोपड़ा-महेश बाबू की फिल्म में हुई इस बॉलीवुड सुपरस्टार की एंट्री, फैंस बोले- अब आयेगा मजा
SSMB29 Movie Update: प्रियंका चोपड़ा-महेश बाबू की फिल्म SSMB29 में बॉलीवुड के एक सुपरस्टार की एंट्री हो चुकी है, आइए आपको उनका नाम बताते हैं।
SSMB29 Movie Update
SSMB29 Movie Update: फिल्ममेकर राजामौली अपनी मच अवेटेड फिल्म SSMB29 को लेकर चर्चाओं में बनें हुए हैं। SSMB29 फिल्म को लेकर आ रही जानकारी के मुताबिक ये फिल्म बहुत ही धमाकेदार होने वाली है। जब से इस फिल्म का ऐलान किया गया है, तभी से आए दिन फिल्म से जुड़ कोई न कोई अपडेट सामने आ रही है। वहीं अब आज एक ऐसी जानकारी सामने आई है, जिसे सुन फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है, जी हां! दरअसल फिल्म में बॉलीवुड के एक सुपरस्टार की एंट्री हो चुकी है, आइए आपको उनका नाम बताते हैं।
SSMB29 में हुई इस अभिनेता की एंट्री (SSMB29 Movie Update)
राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म SSMB29 में प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू लीड रोल में हैं, लेकिन अब इस फिल्म में एक बॉलीवुड सुपरस्टार की एंट्री हो चुकी है, जिसकी वजह से दर्शकों की उत्सुकता चरम सीमा पर पहुंच गई है। जी हां! बालीवुड अभिनेता R माधवन ने फिल्म की टीम को ज्वाइन कर लिया है, वे फिल्म में कौन सा किरदार निभाएंगे, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इतनी बात जरूर सामने आई है कि वे एक अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे। R madhava की एंट्री से उनके फैंस बेहद खुश हैं, और अब अपनी खुशी भी जाहिर कर रहें हैं।
SSMB29 की रिलीज डेट (SSMB29 Release Date)
महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा अपनी मोस्ट चर्चित फिल्म SSMB29 की शूटिंग महीनों पहले ही शुरू कर चुके कर हैं, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा खुद भी शूटिंग पर अपडेट दे चुकीं हैं, हालांकि अभी भी फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग की जाना बाकी है। वहीं अब यदि फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बताएं तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजामौली की अनटाइटल्ड फिल्म 25 मार्च, 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है, जी हां! यानी कि दर्शकों को इस फिल्म के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि ये फिल्म अगले साल नहीं, बल्कि अगले के अगले साल थिएटरों में दस्तक देगी।
SSMB29 की स्टार कास्ट (SSMB29 Star Cast)
राजामौली की जंगल एडवेंचर पर आधारित फिल्म में साउथ स्टार महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा के साथ ही पृथ्वीराज सुकुमारन भी एक खास रोल निभाते दिखाईं देंगे। फिल्म को बहुत ही बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है, सुनने में आया है कि इस फिल्म का बजट करीब 1000 करोड़ है। ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाएंगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!