TRENDING TAGS :
Raid 2 Movie Collection: रेड 2 ने बना डाला रिकॉर्ड, अजय देवगन की बल्ले बल्ले
Raid 2 Box Office Collections Day 2: रेड 2 को इतना प्यार मिला कि इस फिल्म ने पहले ही दिन एक नया रिकॉर्ड बना डाला है|
Raid 2 Box Office Collections Day 2
Raid 2 Movie Opening Day Collection: अजय देवगन की फिल्म Raid 2 बीते दिन 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, दर्शकों के साथ ही फिल्म क्रिटिक्स, मीडिया और कुछ सेलिब्रिटीज द्वारा भी Raid 2 को बहुत ही पॉजिटिव प्रतिक्रिया दी गई। सोशल मीडिया पर Raid 2 मूवी की खूब तारीफ हो रही है, खास तौर पर अजय देवगन और रितेश देशमुख के बीच की लड़ाई दर्शकों की बेहद पसंद आ रही है, फिल्म को इतना प्यार मिला कि इस फिल्म ने पहले ही दिन एक नया रिकॉर्ड बना डाला है, चलिए बताते हैं कि रेड 2 ने कौन सा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
रेड 2 मूवी ने बनाया रिकॉर्ड (Raid 2 Box Office Collections Day 2)
अजय देवगन की रेड 2 को पहले पार्ट से भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, जी हां! कमाई के मामले में रेड 2 ने रेड के ओपनिंग डे के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है, इतना ही नहीं, फिल्म ने कई और फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए, अपना नाम कई रिकॉर्ड कर लिए हैं। रेड 2 अजय देवगन की टॉप 5 बिगेस्ट ओपनर फिल्म की लिस्ट में अपनी जगह बना चुकी है। रेड 2 अजय देवगन के करियर की चौथी सबसे बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन गई है, वहीं पहली सिंघन अगेन है, दूसरे नंबर पर गोलमाल अगेन है, जबकि तीसरे नंबर पर सिंघम रिटर्न्स है और अब चौथे नंबर पर रेड 2 पहुंच गई है।
रेड 2 अजय देवगन के करियर की चौथी बिगेस्ट ओपनर फिल्म तो बनी है, साथ ही यह 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म भी बन चुकी है। जी हां! विक्की कौशल की छावा और सलमान खान की सिकंदर के बाद अजय देवगन की रेड 2 का नाम ही है। वहीं पहले ही दिन इस फिल्म ने अपने बजट की आधी कमाई कर चुकी है, बता दें कि फिल्म का बजट 40- 45 करोड़ रुपए है और पहले दिन फिल्म ने 18.25 का बिजनेस किया है। अब देखना क्या दूसरे दिन भी फिल्म फिल्म इतनी ही जबरदस्त कमाई करती है। राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन और रितेश देशमुख के अलावा वाणी कपूर भी मुख्य किरदारों में हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge