Raid 2 Review: जानिए कैसी है अजय देवगन की Raid 2, आया फर्स्ट रिव्यू

Raid 2 Movie Review: दर्शकों को रेड के सीक्वल से जितनी उम्मीद थी, क्या ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी, चलिए जानते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 1 May 2025 8:00 AM IST (Updated on: 1 May 2025 8:00 AM IST)
Raid 2 Movie Review
X

Raid 2 Movie Review

Raid 2 Review In Hindi: अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर की फिल्म रेड 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, इस फिल्म के लिए दर्शक बहुत अधिक उत्साहित थे और अब जब फिल्म थिएटरों में रिलीज हो गई है तो दर्शकों की उत्सुकता देखते बन रही है। थिएटरों के अंदर खूब तालियां और सीटियां बज रही है, अजय देवगन अमय पटनाकर के किरदार में एक बार फिर से छा चुके हैं, जी हां! दर्शकों को रेड के सीक्वल से जितनी उम्मीद थी, क्या ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी, चलिए जानते हैं।

रेड 2 मूवी फर्स्ट रिव्यू (Raid 2 Movie First Review Out)

अजय देवगन के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, क्योंकि 2018 में आई रेड ने कमाल कर दिया था, यही वजह है कि रेड 2 से दर्शक थोड़ी ज्यादा उम्मीद लगाए बैठे थे और दिल्म देखने के बाद दर्शक जिस तरह की प्रतिक्रिया दे रहें हैं, उससे तो साफ है कि ये फिल्म दर्शकों के बीच धमाल मचाने वाली है। जी हां! सिर्फ अजय देवगन ही नहीं, बल्कि रितेश देशमुख भी विलेन के किरदार में खूब वाहवाही लूट रहें हैं। अजय देवगन और रितेश का आमना सामना देखने लायक है, वहीं फिल्म में जिस तरह का सस्पेंस डाला गया है, उसे देख तो आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा। आइए यहां कुछ रिव्यू दिखाते हैं।


अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म रेड 2 को रिव्यू देते हुए एक यूजर ने इसे मस्त वॉच फिल्म बताया। साथ ही यह भी खुलासा किया कि ये फिल्म पहले पार्ट से बहुत अधिक अलग है, थ्रिलिंग है और अजय देवगन ने शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं रितेश देशमुख की एक्टिंग भी टॉप क्लास है। कुल मिलाकर फिल्म बहुत ही जबरदस्त है।


एक अन्य दर्शक ने बताया कि रेड 2 में अजय देवगन की परफॉर्मेंस आउटस्टैंडिंग है, फिल्म ग्रिपिंग, थ्रिलिंग और बहुत अधिक एंटरटेनिंग है।


वहीं अन्य दर्शकों ने भी फिल्म की बहुत ही जबरदस्त बताया। खासतौर पर दर्शकों की अजय देवगन और रितेश देशमुख की जबरदस्त लड़ाई बेहद पसंद आई है, दोनों ने अपने किरदार को बहुत ही शानदार तरीके से पर्दे पर उतारा है। अभी तक रेड 2 को अच्छा ही रिस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं कहा जा रहा है कि ओपनिंग डे पर ये फिल्म करीब 14 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Admin 2

Admin 2

Next Story