UP News: योगी का बुलडोजर मोड ON! अब नहीं बख्शे जाएंगे भू-माफिया, AMU से लेकर नेपाल बॉर्डर तक अवैध कब्जों पर ताबड़तोड़ एक्शन

CM Yogi Action on Land Mafia: लखनऊ से लेकर अलीगढ़, प्रयागराज और नेपाल सीमा तक उत्तर प्रदेश में अब ‘भू-माफियाओं’ की खैर नहीं।

Harsh Srivastava
Published on: 30 April 2025 9:22 PM IST (Updated on: 30 April 2025 9:46 PM IST)
CM Yogi Adityanath on Land Mafia
X

CM Yogi Adityanath on Land Mafia

CM Yogi Action on Land Mafia: लखनऊ से लेकर अलीगढ़, प्रयागराज और नेपाल सीमा तक उत्तर प्रदेश में अब ‘भू-माफियाओं’ की खैर नहीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘अवैध कब्जा मुक्त प्रदेश’ का जो संकल्प लिया था, वह अब ज़मीन पर बुलडोजर की गूंज के साथ उतरता दिख रहा है। यह सिर्फ अभियान नहीं, बल्कि एक सीधा संदेश है अब न जमीन हथियाने देंगे, न कानून से खिलवाड़ सहेंगे। यूपी सरकार की इस निर्णायक कार्रवाई से न सिर्फ अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं, बल्कि ज़मीन पर सरकारी हक की मुहर भी लगाई जा रही है। भू-माफियाओं के चेहरे से नकाब उतर चुका है और प्रशासन का बुलडोजर अब रुकने वाला नहीं है।

अलीगढ़: AMU की करोड़ों की जमीन पर चला बुलडोजर

अलीगढ़ के नगला पटवारी भमोला इलाके में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए AMU (अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) द्वारा वर्षों से कब्जाई गई करोड़ों रुपये की जमीन को मुक्त कराया। यह कार्रवाई नगर निगम, जिला प्रशासन और कोल एसडीएम दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में हुई। कब्जा हटाते ही निगम ने जमीन पर अपना बोर्ड लगाकर स्पष्ट कर दिया कि यह ज़मीन अब सरकारी संपत्ति है। इस साहसिक कदम ने दिखा दिया कि अब चाहे कितनी भी बड़ी संस्था हो, अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बहराइच: नेपाल बॉर्डर के पास चला बड़ा ऑपरेशन

बहराइच के मिहींपुरवा (मोतीपुर) तहसील क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा के पास अवैध कब्जों पर जोरदार कार्रवाई की गई। उप जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि ग्राम लालपुर चंदाझार, हंसुलिया और विश्रामगांव में 3.5 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से हटाकर पुनः सरकारी नियंत्रण में लिया गया। इसके अतिरिक्त, ग्राम कंजड़वा में एक गैर-मान्यता प्राप्त मदरसे को बंद कर सील कर दिया गया। अब तक कुल 157 अवैध कब्जों में से 26 हटाए जा चुके हैं और 35 लोगों के खिलाफ बेदखली के मुकदमे तहसील न्यायालय में दायर किए गए हैं। पुलिस, एसएसबी और राजस्व विभाग की मौजूदगी में यह कार्रवाई अंजाम दी गई, जो लगातार जारी रहेगी।

प्रयागराज: फुटपाथ- सड़क पर कब्जा करने वालों की नींद उड़ी

प्रयागराज के बाबा चौराहा से ट्रैफिक चौराहा तक मंगलवार को नगर निगम ने तीन घंटे तक लगातार बुलडोजर चलाकर 200 से अधिक अतिक्रमण हटाए। इस दौरान दुकानदारों के बीच अफरा-तफरी मच गई, कई टिन शेड और पक्के निर्माण ध्वस्त कर दिए गए। नगर निगम की टीम ने यह स्पष्ट कर दिया कि अब सार्वजनिक रास्तों पर कोई कब्जा नहीं करेगा।

योगी सरकार का सख्त संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत अब तक प्रदेश में 68,000 हेक्टेयर से अधिक सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया जा चुका है। इन ज़मीनों पर दोबारा कब्जा न हो, इसके लिए शिलापट लगाए जा रहे हैं जिन पर ज़मीन की पूरी जानकारी अंकित होगी यह कदम पारदर्शिता और सुरक्षा का प्रतीक बनकर उभरा है।

बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती और महाराजगंज में भी एक्शन

नेपाल सीमा से सटे अन्य जिलों में भी एक्शन जारी है। भू-माफियाओं, बिना मान्यता वाले मदरसों और अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई कर प्रशासन ने यह जता दिया है कि अब ‘साफ नीयत और सख्त नीति’ ही यूपी का नया कायदा है।

अब माफिया नहीं, सिर्फ कानून चलेगा

योगी सरकार का यह बुलडोजर अभियान सिर्फ अतिक्रमण हटाने तक सीमित नहीं, बल्कि यह जनता में भरोसा और प्रशासन में पारदर्शिता की मिसाल बन रहा है। भू-माफियाओं के दिन अब लद चुके हैं, और उत्तर प्रदेश अब ‘कब्जा मुक्त, विकास युक्त’ भविष्य की ओर बढ़ रहा है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story