TRENDING TAGS :
Ramayana Movie: दिवाली पर मिलेगा तोहफा, रामायण मूवी के मेकर्स जारी करेंगे कुछ खास
Ramayana Movie: सुनने में आ रहा है कि इस साल दिवाली पर मेकर्स दर्शकों को सरप्राइज़ दे सकते हैं, जी हां! दिवाली पर रामायण मूवी से कुछ खास जारी हो सकता है|
Ramayana Movie
Ramayana Movie: रणबीर कपूर की फिल्म रामायण खूब सुर्खियां बटोर रही है, इस फिल्म का दर्शक पलकें बिछाएं इंतजार कर रहें हैं, जिस तरह से रामायण मूवी को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज बना हुआ है, उसे देख लग रहा है कि पिछले साल दिवाली पर ये फिल्म जबरदस्त धमाका करेगी। बता दें कि इस साल जुलाई महीने में रामायण मूवी की एक छोटी सी झलक जारी की गई थी, जिसे बहुत ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी, वहीं अब सुनने में आ रहा है कि बहुत ही जल्द दर्शकों को मेकर्स नया सरप्राइज़ देने वाले हैं, जी हां! आइए बताते हैं।
दिवाली पर जारी होगा रामायण का नया लुक
रामायण मूवी अगले साल दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, वहीं अब सुनने में आ रहा है कि इस साल दिवाली पर मेकर्स दर्शकों को सरप्राइज़ दे सकते हैं, जी हां! दिवाली पर रामायण मूवी से कुछ खास जारी हो सकता है, दर्शकों को दिवाली पर धमाकेदार सरप्राइज़ के लिए तैयार हो जाना चाहिए, यह खबर सुन फिलहाल फैंस काफी अधिक उत्साहित हो गए हैं।
बताते चलें कि रामायण मूवी का एक गाना तैयार हो गया है, जब राम अपनी सीता और लक्ष्मण के साथ वनवास के लिए निकलते हैं, गाना उस सीन पर फिल्माया गया है। कुमार विश्वास ने बताया कि इस गाने को बनाते समय सभी के खूब आंसू निकले हैं, ए आर रहमान, हंस जिमर और कुमार विश्वास ने मिलकर इस गाने को बनाया है, जो बहुत ही इमोशनल कर देने वाला है।
रामायण स्टार कास्ट एंड रिलीज डेट
रामायण मूवी में रणबीर कपूर प्रभु श्री राम का किरदार निभा रहें हैं, दर्शक उन्हें राम के किरदार में देखने के लिए हद से ज्यादा उत्साहित हैं। रणबीर कपूर के साथ इस फिल्म में यश, साई पल्लवी, सनी देओल, रकुल प्रीत सिंह, रवि दुबे, अरुण गोविल जैसे एक्टर्स हैं। रामायण मूवी को नितेश तिवारी दो हिस्सों में बना रहें हैं, पहला हिस्सा अगले साल दिवाली पर आएगा, जबकि दूसरा हिस्सा 2027 की दिवाली पर आएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



