TRENDING TAGS :
Dhoom 4 पर आया बड़ा अपडेट, सुन झूम उठेंगे दर्शक
Dhoom 4 Movie: आइए जानते हैं कि धूम 4 की शूटिंग कब शुरू होगी व फिल्म को कौन निर्देशित करेगा।
Dhoom 4 Movie
Dhoom 4 Movie: साल 2004 में आई धूम फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका ही कर दिया था, इसके बाद धूम की दो अन्य फ्रेंचाइजी आई, जिन्हें भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, वहीं अब धूम के चौथी फ्रेंचाइजी की चर्चा हो रही है, जी हां! बॉलीवुड गलियारों में बज बना हुआ है कि धूम 4 जल्द ही आने वाली है, मेकर्स ने धूम 4 पर काम शुरू कर दिया है और अब धूम 4 की शूटिंग व डायरेक्टर से जुड़ी अपडेट सामने आ चुकी है, आइए जानते हैं कि धूम 4 की शूटिंग कब शुरू होगी व फिल्म को कौन निर्देशित करेगा।
धूम 4 की शूटिंग कब होगी शुरू
धूम 4 मूवी की चर्चाएं काफी समय से हो रही है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता रणबीर कपूर धूम 4 में लीड रोल में नजर आएंगे, रणबीर कपूर का नाम धूम 4 के लिए फाइनल हो गया है, लेकिन अब तक मेकर्स द्वारा ऑफशियल ऐलान नहीं किया गया है। खबरों की मानें तो धूम 4 की स्क्रिप्ट पर अभी काम चल रहा है। मेकर्स जल्द ही हीरोइन की कास्टिंग भी शुरू करेंगी, देखना दिलचस्प होगा कि रणबीर कपूर के ऑपोजिट कौन सी अदाकारा नजर आएंगी।
धूम 4 की शूटिंग के बारे में बताएं तो अपकमिंग एक्शन फिल्म War 2 के रिलीज होने के बाद ही इस फिल्म का प्री प्रोडक्शन का काम शुरू होगा। वहीं शूटिंग अगले साल यानी कि 2026 की अप्रैल में शुरू होने की संभावनाएं हैं। धूम 4 का निर्देशन अयान मुखर्जी करने वाले हैं, उन्होंने फिल्म को निर्देशित करने के लिए हां कर दी है। अयान इस समय अपनी फिल्म War 2 के प्रोमोशन में व्यस्त हैं। 2026 में धूम 4 की शूटिंग शुरू होगी, फिर 2027 में फिल्म थिएटरों में दस्तक दे सकती है।
धूम की फ्रेंचाइजी
धूम की फ्रेंचाइजी के बारे में बात करें तो साल 2004 में धूम आई थी, जिसमें अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम थे, फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी। इसके बाद साल 2006 में धूम 2 रिलीज हुई, जिसमें ऋतिक रोशन, ऐश्वर्या राय थीं, धूम 2 को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिर साल 2013 में धूम 3 रिलीज की गई, जिसमें आमिर खान, कैटरीना कैफ थे, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कलेक्शन किया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!