TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 में शहबाज को Sidharth Shukla का नाम लेना पड़ा भारी, सलमान ने कर दी बेइज्जती
Bigg Boss 19 Shehbaz Badesha: सलमान खान ने वीकेंड के वॉर पर शहबाज बदेशा की अच्छे से धुलाई कर दी है, आइए बताते हैं सलमान खान ने क्या कहा।
Bigg Boss 19 Shehbaz Badesha
Bigg Boss 19 Shehbaz Badesha: बिग बॉस 19 धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है और इसी के साथ ही कई धमाकेदार चीजें देखने को मिल रहीं हैं, जी हां! कंटेस्टेंट्स अपनी पूरी एड़ी-चोटी का जोर लगा दे रहें है, ताकी घर में वे फिनाले तक अपनी जगह बनाए रहें, वहीं बीते एक एपिसोड में शहबाज बदेशा ने सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर कहा था कि उनके फैंस उन्हें ही सपोर्ट करेंगे, जिसके बाद अब सलमान खान ने वीकेंड के वॉर पर उनकी अच्छे से धुलाई कर दी है, आइए बताते हैं सलमान खान ने क्या कहा।
सलमान खान ने लगाई शहबाज बदेशा की क्लास
वीकेंड के वॉर पर सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल की भी क्लास लगी, क्योंकि इन तीनों ने अशनूर कौर को बॉडी शेम किया था, इसके बाद सलमान खान का गुस्सा शहबाज बदेशा पर भी फूटा, क्योंकि शहबाज बदेशा ने बीत दिन ही सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर कहा था कि उनके फैंस उन्हें जरूर सपोर्ट करेंगे।
सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेने पर शहबाज बदेशा को जोरदार फटकार लगाई, उन्होंने शहबाज बदेशा को डांट लगाते हुए कहा, "आप बड़े कॉन्फिडेंट हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस आप को सपोर्ट करेंगे, शहबाज मैं आपको एक बात बता दूं कि सिद्धार्थ शुक्ला ने जो भी किया है इस शो में अपने दम पर किया है, उसने किसी का नाम नहीं उछाला है, और आपका गेम उसके गेम के 1 परसेंट के बराबर भी नहीं है। आपको ऐसा लगता है कि जिसके गेम के बराबर आप 1 परसेंट भी नहीं हो, उसके फैंस आपको सपोर्ट करेंगे। क्या आपको लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला यदि यहां पर होते तो वो भी आपको सपोर्ट करते, जिस हिसाब से आप गेम खेल रहे हो।"
सलमान खान यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, "आपने यह भी कहा कि मुझे बहुत अच्छे से जानते हो, मैंने यह कहते हुए सुना है पर यह कब हुआ? मैं आपसे सिर्फ एक और दो बार जिंदगी में मिला हूं, वो भी शूटिंग के दौरान। आप फनी हो और अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर है, उसे सही से इस्तेमाल करो और लेवल से नीचे मत जाओ।" सलमान खान ने जिस तरह से शहबाज बदेशा को फटकार लगाई है उससे दर्शक बेहद खुश हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


