Satish Shah की Prayer Meet में पत्नी मधु ने गाया गाना, दोस्त भी झूमते-गाते दिखें, देखें Video

Satish Shah Prayer Meet Video: बॉलीवुड इंडस्ट्री के होनहार अभिनेता सतीश शाह की प्रेयर मीट बेहद अनोखे अंदाज में हुई, आइए आपको उनकी प्रेयर मीट के कुछ वीडियो दिखाते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 28 Oct 2025 11:09 AM IST (Updated on: 28 Oct 2025 12:10 PM IST)
Satish Shah Wife Madhu Shah Video
X

Satish Shah Wife Madhu Shah Video (Photo- Social Media)

Satish Shah Prayer Meet Video: अभिनेता सतीश शाह ने 25 अक्टूबर को दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया, सतीश शाह के निधन से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा, अभी तक उनके फैंस सोशल मीडिया पर दुख जता रहें हैं, उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा है कि अब उनके फेवरेट अभिनेता सतीश शाह दुनिया को छोड़ जा चुके हैं। सतीश शाह ने 25 अक्टूबर को अपनी आखिरी सांस ली और फिर 26 अक्टूबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया, वहीं 27 अक्टूबर को उनकी प्रेयर मीट रखी गई, सतीश शाह की प्रेयर मीट में एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जी हां! आइए जानते हैं।

सतीश शाह की पत्नी मधु शाह ने गाया गाना (Satish Shah Wife Madhu Shah Video)

सतीश शाह की पत्नी को पहली बार देखा गया, जी हां! प्रेयर है में सतीश शाह की पत्नी मधु शाह पहुंचीं, उनकी हालत बहुत ठीक नजर नहीं आ रही थी, वे ढंग से चल भी नहीं पा रहीं थीं, कुछ लोगों का सहारा लेकर मधु शाह चलते नजर आईं। सोशल मीडिया पर तेजी से सतीश शाह के प्रेयर मीट के वीडियोज वायरल हो रहें हैं, जिसमें उनकी पत्नी मधु शाह भी गाना गाते दिख रहीं हैं।

बता दें कि सतीश शाह की प्रेयर मीट में सोनू निगम भी पहुंचें थे, उन्होंने अपनी मखमली आवाज में गाना गाकर सतीश शाह को श्रद्धांजलि दी, सोनू निगम के साथ ही सतीश शाह की पत्नी मधु शाह भी दो लाइन गुनगुनाते नजर आईं। मधु शाह और सोनू निगम के इस वीडियो ने यूजर्स को बेहद इमोशनल कर दिया है।

दोस्तों ने भी गाना गाकर दी श्रद्धांजलि (Satish Shah Friends Singing At Prayer Meet)

सतीश शाह ने इंडस्ट्री में बहुत खास दोस्त कमाएं थे, उनके दोस्तों ने उन्हें जिस तरह से श्रद्धांजलि दी, सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर तारीफ कर रहें हैं। बता दें कि जब सतीश शाह का अंतिम संस्कार (Satish Shah Last Rites) किया जा रहा था, उस दौरान भी साराभाई वर्सेज साराभाई की कास्ट ने उन्हें टाइटल ट्रैक के जरिए अंतिम विदाई दी थी, वहीं अब प्रेयर मीट के दौरान भी सतीश शाह की दोस्तों ने साराभाई वर्सेज साराभाई का टाइटल ट्रैक गाया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उनके दोस्तों की इस अनोखी प्रेयर मीट (Satish Shah Prayer Meet) देख यूजर्स इमोशनल हो गए हैं, वीडियो देख यूजर्स का कहना है कि दोस्त ऐसे होना चाहिए।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!