TRENDING TAGS :
September Movie Release: बागी 4 से लेकर जॉली एलएलबी 3 तक जानिए सितंबर में रिलीज होने वाली फिल्में
Upcoming Movies In September 2025: सितंबर के महीने में कौन कौन सी फिल्में रिलीज होंगी। चलिए जानते है
September Movie Release 2025 (Image Credit- Social Media)
September Movie Release 2025: अगस्त का महीना ख़त्म होने वाला है और सितंबर का महीना शुरू होने वाला है।अगस्त के महीने में सिनेमाघरो में वॉर 2 से लेकर कुली और परम सुंदरी जैसी कई फिल्में रिलीज हुई हैं।जिसमें से वॉर 2 और कुली डोनो ही बड़े बजट वाली फिल्में थीं लेकिन दोनों ही दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया जंहा कुली हिंदी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई और दूसरे वर्जन में सुपरहिट रही तो वही वॉर 2 पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई।अब जाकर सितंबर का महीना शुरू होने वाला है चलिए जानते हैं सितंबर में रिलीज होने वाली फिल्मों के बारे में
सितंबर में रिलीज होने वाली फिल्में (Upcomming Movies Release September 2025)-
बागी 4 फिल्म (Baaghi 4 Movie)-
बागी 4 एक आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जोकी लोकप्रिय बागी फ्रैंचाइज़ी की चौथी किस्त है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और ए. हर्ष द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं और संजय दत्त खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। उसके अलावा फिल्म में सोनम बाजवा की भी नजर आएंगी। फिल्म के टीज़र और गाने के बाद अब दर्शकों को फिल्म का इंतज़ार है। यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
द बंगाल फाइल्स फिल्म (The Bengal Files Movie)-
विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित, "द बंगाल फाइल्स" में मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर सारे विवाद उठ चुके हैं। फिल्म की कहानी बंगाल के दंगों पर आधारित है। द बंगाल फाइल्स का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म 5 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
जॉली एलएलबी 3 फिल्म (Jolly LLB 3 Movie)-
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 जोकी जॉली फ्रेंची की तीसरी किस्त है। काफी समय से रिलीज का इंतजार कर रही है। अभी तक जॉली एलएलबी की 2 किस्से रिलीज हो चुकी है।जिसमें दोनो जॉली अलग अलग नजर आये थे पहली किस्त में अरशद वारसी ने जॉली की भूमिका निभाई थी दूसरे किस्त में अक्षय कुमार ने.अब तीसरी किस्त में दोनों जॉली एक साथ नजर आएंगे।तो वही फिल्म का टीज़र और एक गाना रिलीज़ कर दिया गया है अब दर्शकों को फिल्म का बेसबरी से इंतजार है जोकी 19 सितंबर को सिनेमाघरो में रिलीज होगी।
हॉन्टेड 3डी फिल्म (Haunted 3D-Ghosts Of The Past Movie)-
भारतीय हॉरर फिल्म और 2011 की फिल्म हॉन्टेड 3डी का सीक्वल। अप्रैल 2025 में इसकी घोषणा की गई थी. यह महेश भट्ट, आनंद पंडित और विक्रम भट्ट के सहयोग से बनी है और 26 सितंबर, 2020 को रिलीज़ होने वाली है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!