TRENDING TAGS :
Spirit Cast: प्रभास की फिल्म स्पिरिट में शामिल हुए ये बेहतरीन एक्टर, नाम सुन हो जाएंगे खुश
Spirit Movie Cast: प्रभास की फिल्म स्पिरिट की कास्ट को ज्वाइन किया इस बेहतरीन एक्टर ने ये उनकी पहली भारतीय फिल्म होगी
Prabhas Spirit Movie Cast (Image Credit- Social Media)
Spirit Movie: कल्कि 2898 एडी के बाद प्रभास एक और फिल्म करने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम Spirit है, जिसका निर्देशन एनिमल मूवी के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म को लेकर चर्चा काफी दिनों से है। अब जाकर इस फिल्म की कास्ट को एक और एक्टर ने ज्वाइन कर लिया है। चलिए जानते हैं कौन हैं वो एक्टर जिन्होंने ज्वाइन किया प्रभास की फिल्म स्पिरिट की कास्ट
प्रभास की मूवी स्पिरिट की कास्ट (Prabhas Spirit Movie Cast)-
मीडिया रिपोर्ट की माने तो कोरियाई स्टार मा डोंग-सियोग उर्फ डॉन ली कथित तौर पर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म Spirit में काम करेंगे। ये उनकी पहली भारतीय फिल्म होने वाली है। ट्रेन टू बूसान और एक्सट्रैक्शन ताइगो स्टारमा डोंग-सियोकडॉन ली के नाम से मशूहर एक्टर अपनी भारतीय सिनेमा के सफर की शुरूआत करने को तैयार हैं। बता दे कि डॉन ली प्रभास की फिल्म Spirit में विलेन की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं।
बता दे कि एक्स पर एक लोकप्रिय कोरियाई मनोरंजन समुदाय ने लिखा- स्पिरिट नामक यह फिल्म संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित है और इसमें बाहुबली के लिए प्रसिद्ध प्रभास मुख्य भूमिका में हैं। जो कि एक जासूसी अपराध ड्रामा पर आधारित फिल्म है। यह केवल ज्ञात है कि इस फिल्म में मा डोंग-सियोक की भूमिका एक ऐसा किरदार है जो प्रभास द्वारा निभाए गए किरदार के बिल्कुल विपरीत है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि डन की हालिया यात्रा संबंधी पोस्ट फिल्म से जुड़ी थी। हालहि में मा डोंग-सियोक को इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए देखा गया है, जिसमें वह खुद को भारत के लिए उड़ान भरते हुए दिखा रहे हैं और पता चला कि यह इसी फिल्म के लिए था। लेकिन अभी तक Spirit मूवी की टीम ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बता दे कि डॉन ली ने सालार मूवी की तारीफ की थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!






