TRENDING TAGS :
Squid Game Season 3 Review: माथा खराब कर देगा स्क्विड गेम का तीसरा सीजन, जानिए कैसी है सीरीज
Squid Game Season 3 X Review: आइए जानते हैं कि स्क्विड गेम सीजन 3 दर्शकों को कितनी पसंद आ रही है।
Squid Game Season 3 X Review
Squid Game Season 3 X Review: नेटफ्लिक्स की मच अवेटेड वेब सीरीज 'स्क्विड गेम सीजन 3' आखिरकार 27 जून यानी कि आज से रिलीज हो गई है, इस सीरीज का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, पिछले दो सीजन को दुनिया भर में काफी पसंद किया गया था और अब आज इस मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज का तीसरा सीजन यानी कि अंतिम सीजन भी आ चुका है। आइए जानते हैं कि स्क्विड गेम सीजन 3 दर्शकों को कितनी पसंद आ रही है।
स्क्विड गेम सीजन 3 रिव्यू (Squid Game Season 3 Review)
स्क्विड गेम की दो सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद मेकर्स तीसरे सीजन के साथ वापसी कर चुके हैं, पिछला दो सीजन इतना धमाकेदार था कि दर्शकों की उम्मीदें तीसरे सीजन से काफी अधिक बढ़ गईं थीं। बता दें कि तीसरे सीजन की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां से दूसरे सीजन की कहानी खत्म हुई थी। स्क्विड गेम सीजन 3 में टोटल 6 एपिसोड हैं। आइए देखते हैं कि तीसरा सीजन दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरा है -
स्क्विड गेम सीजन 3 को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक यूजर ने अपना रिव्यू देते हुए कहा ये सीजन बकवास है, जबरदस्ती कहानी लंबी खींची गई है। अपना समय बचाए, ये सीजन बहुत ही बोरिंग है।
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "चौथे एपिसोड में ही 222 खिलाड़ी को मार दिया, सच में सबसे बकवास सीजन था ये।"
एक अन्य यूजर ने लिखा, "गि-हुन टूटा हुआ है, धोखा खाया हुआ है, और फिर उसी डरावने खेल में लौट आया है। अब खेल पहले से ज्यादा खतरनाक है और फैसले जानलेवा हैं और इस बार सिर्फ़ जिंदा रह जाना शायद काफी नहीं होगा। इस सीजन का मकसद आपका मनोरंजन नहीं, बल्कि आपको डिस्टर्ब करना है। अपने रिस्क पर देखिए।"
स्क्विड गेम सीजन 3 देखने के बाद ज्यादातर दर्शक यही कह रहें हैं कि ये सीजन देख उनका दिमाग घूम गया है, ऐसे ट्विस्ट देखने को मिले हैं, जिसकी उम्मीद भी नहीं की थी। इतना ही नहीं ऐसे किरदारों को मार दिया गया, जिसे दर्शक और देखना चाहते थे। स्क्विड गेम बाकी दो सीजन से बहुत ज्यादा खतरनाक है, एक बार जब आप इस सीरीज को शुरू करेंगे तो बिना पूरा देखें अपनी जगह से हिल नहीं पाएंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!