TRENDING TAGS :
Tara-Veer Pahariya Video: तारा सुतारिया-वीर पहाड़िया का नया वीडियो, हाथों में हाथ डाले हुए स्पॉट
Tara Sutariya-Veer Pahariya Video: तारा सुतारिया और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहें हैं|
Tara Sutariya-Veer Pahariya Video (Photo- Social Media)
Tara Sutariya-Veer Pahariya Video: बॉलीवुड इंडस्ट्री में हाल ही में एक कपल ने अपने रिश्ते को ऑफशियल किया, जी हां! हम बात कर रहें हैं तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया की। तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने हाल ही में अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगाई थी, एक-दूसरे के साथ अपना रिश्ता कन्फर्म करते ही यह कपल वेकेशन पर निकल चुका है, जी हां! तारा सुतारिया और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहें हैं, आइए दिखाते हैं।
तारा सुतारिया-वीर पहाड़िया रोमांटिक वीडियो
तारा सुतारिया-वीर पहाड़िया ने जब से सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप से जुड़ा हिंट दिया है, तभी से दोनों सुर्खियों में हैं, इसी बीच हाल ही में इस कपल को एक साथ स्पॉट किया गया। दरअसल तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया, इस दौरान वीर पहाड़िया और तारा दोनों ही एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आए।
तारा सुतारिया-वीर पहाड़िया के स्पॉटिंग वीडियो की बात करें तो इसमें दोनों ट्विनिंग किए नजर आ रहें हैं, दोनों ने ऑफ व्हाइट कलर का आउटफिट कैरी किया हुआ है। वीर पहाड़िया पहले कार से उतरते हैं, फिर वे तारा सुतारिया की तरफ जाकर कार का गेट ओपन करते हैं, इसके बाद दोनों हाथ में हाथ डाल एयरपोर्ट के अंदर जाते दिख रहें हैं। तारा सुतारिया-वीर पहाड़िया का ये वीडियो सुर्खियों में आ चुका है, फैंस इस कपल पर जमकर प्यार लुटा रहें हैं।
तारा सुतारिया-वीर पहाड़िया ने हाल ही में कंफर्म किया रिश्ता
बताते चलें कि तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने हाल ही में अपने रिलेशनशिप को जग जाहिर किया है, जी हां! तारा सुतारिया के एक पोस्ट पर वीर पहाड़िया ने कुछ ऐसा कमेंट किया था, जिसके बाद ही इनके रिश्ते पर मुहर लगी। तारा के पोस्ट पर कमेंट करते हुए वीर पहाड़िया ने माय लिखा और साथ ही एक स्टार और रेड हार्ट इमोजी बनाया, वहीं इसके जवाब में तारा ने लिखा था माइन, साथ ही ईविल आई और रेड हार्ट इमोजी बनाया था। तारा सुतारिया-वीर पहाड़िया के इसी कमेंट को देख ही चर्चा होने लगी कि दोनों रिलेशनशिप में हैं और अब दोनों को पहली बार एक साथ स्पॉट किया गया, जिससे इनके रिश्ते पर पक्की मुहर लग गई है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!