Hari Hara Veera Mallu Review: मास एंटरटेनर है पवन कल्याण की हरि हर वीरा मल्‍लू, एक्शन और VFX देख हिल जाएगा दिमाग

Hari Hara Veera Mallu Review In Hindi: पवन कल्याण की फिल्म हरि हर वीरा मल्‍लू को देखने की प्लानिंग कर रहें हैं तो फिल्म का टिकट बुक करने से पहले एक बार जरूर फिल्म का रिव्यू पढ़ लें।

Shivani Tiwari
Published on: 24 July 2025 7:30 AM IST (Updated on: 24 July 2025 7:30 AM IST)
Hari Hara Veera Mallu Review In Hindi
X

Hari Hara Veera Mallu Review In Hindi

Hari Hara Veera Mallu Review: सुपरस्टार पवन कल्याण अपनी फिल्म हरि हर वीरा मल्लू को लेकर चर्चाओं में बनें हुए हैं, फिल्म आज से सिनेमाघरों तक रिलीज हो गई है, पवन कल्याण की इस फिल्म को लेकर उनके फैंस बहुत अधिक एक्साइटेड थे और अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो दर्शकों का क्रेज देखते बन रहा है, जी हां! हरि हर वीरा मल्लू को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ जमा हो गई है। यदि आप भी पवन कल्याण की इस फिल्म को देखने की प्लानिंग कर रहें हैं तो फिल्म का टिकट बुक करने से पहले एक बार जरूर फिल्म का रिव्यू पढ़ लें।

हरि हर वीरा मल्‍लू फिल्म रिव्यू (Hari Hara Veera Mallu Review In Hindi)

पवन कल्याण की फिल्म हरि हर वीरा मल्लू लगातार सुर्खियों में है, जहां ये फिल्म आज रिलीज़ हुई है, वहीं फिल्म की रिलीज से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिन्होंने फिल्म देख ली है, उन्होंने फिल्म का रिव्यू भी किया है, जिसके मुताबिक पवन कल्याण पर्दे पर छाने वाले हैं।


एक दर्शक ने पवन कल्याण की फिल्म हरि हर वीरा मल्लू का रिव्यू करते हुए लिखा, "पवन कल्याण की हरि हर वीरा मल्लू मास एंटरटेनर है।"


दूसरे दर्शक ने लिखा, "हरि हर वीरा मल्लू का VFX कमाल का है, सेकंड हॉफ और क्लाइमेक्स एकदम फाड़ू है। ब्लॉकबस्टर होने वाली है।"


तीसरे दर्शक ने लिखा, "बहुत ही शानदार एक्सपीरियंस रहा...एक्शन सीन्स को बहुत ही बेहतरीन ढंग से कोरियोग्राफ किया गया है, VFX शॉट भी जबरदस्त है।"


इसी तरह तमाम दर्शकों ने फिल्म की जमकर सराहना की है, वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शानदार है, आंकड़ों को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले दिन यह फिल्म लगभग 30 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है।

हरि हर वीरा मल्लू स्टार कास्ट (Hari Hara Veera Mallu Star Cast)

फिल्म हरि हर वीरा मल्लू में पवन कल्याण और बॉबी देओल के साथ निधि अग्रवाल भी लीड रोल में हैं, साथ ही इसमें सुनील, नासर, रघुबाबू, सुब्बाराजू और नोरा फतेही भी नजर आएंगे। मेगा सूर्या प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर कृष जगरलामुडी और ज्योति कृष्णा हैं। फिल्म 24 जुलाई से सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!