TRENDING TAGS :
Hari Hara Veera Mallu Story: क्या रियल है पवन कल्याण की हरि हर वीरा मल्लू की कहानी? जानिए कौन थे
Hari Hara Veera Mallu Story: हरि हर वीरा मल्लू की रिलीज से पहले हम आपको बताते हैं कि पवन कल्याण ने इस फिल्म में जो किरदार निभाया है, वे थे कौन और क्या इस फिल्म की कहानी वास्तविक है।
Hari Hara Veera Mallu Film (Photo- Social Media)
Hari Hara Veera Mallu Real Story: अभिनेता पवन कल्याण अपनी फिल्म हरि हर वीरा मल्लू (Hari Hara Veera Mallu) को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं, फिल्म 24 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है, फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जबरदस्त है, जिस तरह से दर्शक फिल्म को लेकर उत्साहित दिख रहें हैं, उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन करने वाली है। चलिए फिल्म की रिलीज से पहले हम आपको बताते हैं कि पवन कल्याण ने इस फिल्म में जो किरदार निभाया है, वे थे कौन और क्या इस फिल्म की कहानी वास्तविक है।
कौन थे वीरा मल्लू, जिसका किरदार निभा रहें पवन कल्याण
पवन कल्याण की मोस्ट चर्चित फिल्म हरि हर वीरा मल्लू 17वीं शताब्दी के मुगल साम्राज्य पर आधारित है, जिसमें पवन कल्याण वीरा मल्लू नामक किरदार निभा रहें हैं। बता दें कि वीरा मल्लू एक खूंखार डाकू थे, जिसने उस समय औरंगज़ेब के अधीन मुगल साम्राज्य को चुनौती दी थी। अब सवाल ये उठता है कि क्या पवन कल्याण की ये फिल्म वास्तविक है, तो रिपोर्ट्स की मानें तो पवन कल्याण की ये फिल्म वास्तविक नहीं, बल्कि काल्पनिक है। वीरा मल्लू का किरदार भी पूरी तरह से फिक्शनल है, हालांकि फिल्म की कहानी को भले ही मुगल साम्राज्य पर आधारित है, लेकिन वीरा मल्लू का इतिहास में कहीं भी जिक्र नहीं है, उनके किरदार को इस फिल्म के लिए क्रिएट किया गया है।
क्या है फिल्म की कहानी
पवन कल्याण की हरि हर वीरा मल्लू की कहानी के बारे में बताएं तो इसकी कहानी मुगल साम्राज्य से कोहिनूर हीरा चुराने के इर्द गिर घूमती नजर आएगी, पवन कल्याण लोगों के मसीहा बने हुए हैं। फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है।
हरि हर वीरा मल्लू स्टार कास्ट
फिल्म हरि हर वीरा मल्लू में पवन कल्याण और बॉबी देओल के साथ निधि अग्रवाल भी लीड रोल में हैं, साथ ही इसमें सुनील, नासर, रघुबाबू, सुब्बाराजू और नोरा फतेही भी नजर आएंगे। मेगा सूर्या प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के डायरेक्टर कृष जगरलामुडी और ज्योति कृष्णा हैं। फिल्म 24 जुलाई यानी कि कल से सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!