TRENDING TAGS :
Thamma First Review: जानिए कैसी है आयुष्मान खुराना की थामा, आया पहला रिव्यू
Thamma Movie First Review: थामा मूवी का पहला रिव्यू भी सामने आ चुका है, आइए जानते हैं थामा मूवी कैसी है।
Thamma Movie First Review
Thamma First Review: अभिनेता आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की मोस्ट चर्चित और मोस्ट अवेटेड फिल्म थामा ठीक एक दिन बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी, दर्शकों की उत्सुकता चरम सीमा पर है, क्योंकि ट्रेलर और गाने इतने धमाकेदार हैं कि दर्शकों को पूरी उम्मीद है कि फिल्म भी धांसू होंगी। थामा की एडवांस बुकिंग बीते दिन ही शुरू हो गई थी और जिस तरह से टिकटें बिक रहीं हैं, उसे देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि कि फिल्म पहले दिन डबल डिजिट में ओपनिंग करेगी, वहीं अब इसी बीच थामा मूवी का पहला रिव्यू भी सामने आ चुका है, आइए जानते हैं थामा मूवी कैसी है।
थामा मूवी फर्स्ट रिव्यू (Thamma Movie First Review)
थामा मूवी में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं, पहली बार बड़े पर्दे पर आयुष्मान और रश्मिका रोमांस करते दिखाई देंगे, इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए भी दर्शक उत्साहित हैं, थामा मूवी 21 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी, लेकिन रिलीज से पहले ही मूवी का पहला रिव्यू सामने आ गया है, जो कि फिल्म क्रिटिक तरह आदर्श ने किया है।
बता दें कि थामा मूवी की स्पेशल स्क्रीन आज रखी गई, जहां मूवी क्रिटिक्स को दिल देखने के लिए प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने आमंत्रित किया था, अब फिल्म देखने के बाद तरण आदर्श ने पहला रिव्यू किया, उन्होंने थामा मूवी को Terrific बताया है। तरण आदर्श ने मूवी का रिव्यू करते हुए लिखा, "मैडॉक फिल्म्स ने एक और शानदार फिल्म दर्शकों के सामने पेश किया... ह्यूमर, सुपरनैचुरल और रोमांस का एक शानदार प्रदर्शन।" तरण आदर्श ने फिल्म के डायरेक्टर के निर्देशन की भी खूब तारीफ की और साथ ही बैकग्राउंड म्यूजिक और गाने की तारीफ में भी दो बातें कहीं। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की अदाकारी के साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भी वाहवाही की है, साथ ही यह भी हिंट दे दिया कि एक जाने माने एक्टर का कैमियो भी होगा, जो बेहद खास होगा। कुल मिलाकर तरण आदर्श ने इस फिल्म को 4 स्टार दिए हैं और कहा कि इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को दर्शकों को जरूर देखना चाहिए।
थामा मूवी कब हो रही रिलीज (Thamma Movie Release Date)
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के साथ इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य किरदारों में हैं, फिल्म 21 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने को तैयार है। वहीं इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। इसकी कहानी नीरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फलारा ने लिखी है और दिनेश विजान व अमर कौशिक ने इसका निर्माण किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!