TRENDING TAGS :
Thama Movie को 16 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं देख सकते हैं, जाने इसके पीछे की वजह
Thama Movie CBFC Cuts: आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म थामा में सेंसर बोर्ड ने कट किए जाने कौन-कौन से सीन्स
Thama Movie Review (Image Credit- Social Media)
Thama Movie: दिवाली का त्यौहार आ चुका है Thama Movie को लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ती जा रही है। क्योंकि Thama Movie सिनेमाघरों में 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग कल ही शुरू हो चुकी है। फिल्म की एडवांस बुकिंग में काफी अच्छे रिस्पांस मिले हैं। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की Thama Movie पर सेंसर बोर्ड ने अपनी कैची चला दी है। चलिए जानते हैं सेंसर बोर्ड ने Thama Movie में कौन-कौन से सीन्स काटे हैं।
थामा मूवी में सेंसर बोर्ड ने काटे ये सीन्स (Thama Movie CBFC Cuts)-
आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की Thama Movie पर सेंसर बोर्ड की कैची चल चुकी है। मैडॉक फिल्म को 15 अक्टूबर को सेंसर बोर्ड से प्रमाणपत्र मिल गया है। इस हॉरर-कॉमेडी को U/A 16+ रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि 16 साल से कम उम्र के बच्चे किसी वयस्क के साथ ही सिनेमाघरों में इस फिल्म को देख सकते हैं।
तो वहीं सेंसर बोर्ड ने Thama Movie में एक मुख्य दृश्य परिवर्तन की माँग की है। फिल्म के दूसरे भाग में दिखाए गए एक किसिंग सीन को 5 सकेंड कम कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार दृश्य की लंबाई 30 प्रतिशत कम कर दी गई है। विजुअल कट के साथ-साथ सीबीएफसी ने तीन ऑडियो बदलावों की भी मांग की है। एक संवाद में आजादी दूंगा की जगह अय्याशी करता हूँ। शब्द का प्रयोग किया गया है। एक अन्य दृश्य में अलेक्जेंडर का नाम बदलकर सिंकदर किया गया है। अश्वत्थामा शब्द को पूरी तरह से म्यूट कर दिया गया है। तो वहीं खून पीने की आवाज को कम से कम करने को कहा गया है। Thama Movie की कुल लंबाई 2 घंटे 29 मिनट और 59 सेकंड है।
Thama Movie आदित्य सरपोतदार द्वार निर्देशित और दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। Thama Movie में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल अहम किरदार में हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!