TRENDING TAGS :
Thamma Movie: थामा के मेकर्स का बड़ा ऐलान, इस दिन मिलेगा धमाकेदार सरप्राइज़
Thamma Movie New Poster: मेकर्स द्वारा हिंट दिया गया है कि थामा मूवी पर इस शुक्रवार को एक बड़ा अपडेट सामने आने वाला है।
Thamma Movie New Poster
Thamma Movie Update: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना अपनी आने वाले अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। थामा मूवी इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। बता दें कि कुछ समय पहले ही थामा का टीजर (Thamma Teaser) जारी किया गया था, जिसे दर्शकों से बहुत ही पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिली थी, टीजर के बाद अब दर्शक ट्रेलर का इंतजार कर रहें हैं और इसी बीच मेकर्स ने एक शानदार खबर सुनाई है, जिसे सुन फैंस खुशी से झूम उठे हैं, आइए जानते हैं कि थामा मूवी पर क्या अपडेट आया है।
थामा के मेकर्स का बड़ा ऐलान (Thamma Movie New Poster)
थामा मूवी मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स का हिस्सा है, थामा का टीजर देखने के बाद दर्शक इस फिल्म को लेकर बहुत अधिक एक्साइटेड हैं, फिल्म की जोरों से चर्चा हो रही है और अब मेकर्स ने फैंस को थामा मूवी से जुड़ी अच्छी खबर दे दी है। दरअसल मेकर्स द्वारा हिंट दिया गया है कि थामा मूवी पर इस शुक्रवार को एक बड़ा अपडेट सामने आने वाला है। जी हां! मेकर्स द्वारा सोशल मीडिया हैंडल पर यह जानकारी दी गई है।
मैडॉक फिल्म्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए, यह जानकारी दी गई है कि परसों यानी कि शुक्रवार को शाम 5 बजे, मुंबई के बांद्रा फोर्ट में स्त्री और थामा दोनों आ रहे हैं। मेकर्स ने थामा का एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें एक स्त्री भी नजर आ रही है, इस पोस्टर पर लिखा है, "ओ स्त्री परसों आना।" पोस्टर की वजह से दर्शकों की उत्सुकता दोगुना बढ़ गई है, साथ में कैप्शन में लिखा गया है, "स्त्री आ रही है और अपने साथ एक बड़ा Thammaka ला रही है।" मैडॉक फिल्म्स के इस ऐलान के बाद कयासबाजी का सिलसिला शुरू हो चुका है, दर्शकों का कहना है कि क्या इस शुक्रवार को ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा, या फिर मेकर्स कुछ और ऐलान करेंगे, फिलहाल दर्शक बेहद एक्साइटेड दिख रहें हैं और बेसब्री से 26 सितंबर को इंतजार कर रहें हैं। देखना होगा कि 26 सितंबर को मेकर्स की ओर से क्या धमाकेदार सरप्राइज़ मिलेगा।
दिवाली पर रिलीज हो रही थामा (Thamma Movie Releasing On Diwali)
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा में परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे एक्टर्स नजर आएंगे। आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित थामा इस साल दीवाली पर रिलीज होनी है, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना पहली बार इस फिल्म में एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं, ऐसे में इनकी कैमिस्ट्री पर्दे पर देखने के लिए भी दर्शक एक्साइटेड हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!