TRENDING TAGS :
Thama Story: रिलीज से पहले ही हॉरर-कॉमेडी मूवी थामा की कहानी क्या होगी, पता चल गया
Thama Movie Story: आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मूवी थामा की कहानी पर आया अपडेट, जानिए क्या होगी कहानी
Thama Movie Story: मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-यूनिवर्स में एक और फिल्म की एंट्री हो चुकी है। जिसका नाम थामा है। मैडॉक फिल्म्स ने इस साल की शुरूआत में अपनी आने वाली फिल्मों की लिस्ट जारी है। जिसमें थामा भी थी। तो वहीं Thama Movie की पहली झलक दर्शकों के सामने पेश की गई है। जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आवाज में थामा मूवी के बारे में बताया गया। नवाजुद्दीन ने बताया कि सरकटा, मुंज्या और भेड़िया से भी खतरनाक थामा है। जिसका परिचय कल यानि 19 अगस्त 2025 को टीजर जारी करके दिया जाएगा। चलिए जानते हैं थामा मूवी की कहानी क्या है।
थामा मूवी स्टोरी (Thama Movie Story In Hindi)-
मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-यूनिवर्स Thama का टीजर कल आएगा। लेकिन इससे पहले ही फिल्म की कहानी पर से पर्दा उठ गया है। बता दे कि फिल्म में आम मॉन्स्टर-फिल्मों के फॉर्मूले से हटकर मुख्य खलनायक, एक सदियों पुराना पिशाच, जिसका किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी प्ले कर रहे हैं। जिसका नाम दुर्जेय है। इसके अलावा फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और परेश रावल भी अहम भूमिकाओं में हैं। आयुष्मान खुराना एक इतिहासकार की भूमिका में नजर आएंगे। जबकि परेश रावल पिशाच पौराणिक कथाओं के विशेषज्ञ का किरदार प्ले करेंगे। जो एक ऐसी टीम बनाता है जो भविष्य की किश्तों में अमर प्रतिपक्षी का सामना करती रहेगी।
रिपोर्ट कि माने तो निर्देशक आदित्य सरपोतदार और निर्माता दिनेश विजान ने जानबूझकर फिल्म का अंत इस तरह से डिजाइन किया है कि दूसरे अध्याय का मार्ग प्रशस्त हो। स्त्री 2 के खलनायक, जो पराजित हो चुके हैं। के विपरीत नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पिचाश को एक लगभग अजेय शक्ति के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, जिसे आसानी से नहीं मारा जा सकता है। यह रचनात्मक विकल्प क्लासिक पिशाच लोककथाओं से मेल खाता है, जो उन्हें शक्तिशाली प्राणियों के रूप में चित्रित करती है, जिन्हें केवल विशिष्ट साधनों से ही रोका जा सकता है। यह निर्णय सुनिश्चित करता है कि चरित्र की यात्रा को और आगे बढ़ाया जाएगा और कथित तौर पर थामा का अंत सीधे तौर पर इस बात का संकेत देता है कि शक्तिशाली पिचास के लिए आगे क्या होगा। कहानी का अंत इसलिए भी Thama में नहीं होगा। क्योंकि दिनेश विजान पहले ही इसके दूसरे पार्ट के बारे में अनॉउंसमेंट कर चुके हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!