TRENDING TAGS :
Thamma Cameo: थामा मूवी में है जबरदस्त सरप्राइज़, साथ ही इस एक्टर ने किया कैमियो, पढ़ें
Thamma Movie Cameo: मैडॉक फिल्म्स की नई हॉरर कॉमेडी मूवी थामा 21 अक्टूबर यानी कि आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, आइए जानते हैं कि थामा मूवी में किस एक्टर का कैमियो है।
Thamma Movie Cameo: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की मच अवेटेड फिल्म थामा आज से थिएटरों तक दस्तक दे चुकी है, इस फिल्म में हॉरर के साथ ही कॉमेडी और रोमांस का भी जबरदस्त तड़का लगाया गया है, साथ ही फिल्म में दर्शकों के लिए कई सरप्राइज़ भी है, जी हां! जहां एक तरफ थामा में बॉलीवुड के एक जाने माने एक्टर का कैमियो है, वहीं दूसरी तरफ मैडॉक फिल्म्स ने अपनी नई फिल्म का ऐलान भी इस फिल्म के जरिए कर दिया है, वहीं फिल्म को धमाकेदार प्रतिक्रिया तो मिल ही रही है, आइए जानते हैं कि थामा मूवी में किस एक्टर का कैमियो (Thamma Movie Cameo) है।
थामा मूवी कैमियो (Thamma Movie Cameo)
मैडॉक फिल्म्स की नई हॉरर कॉमेडी मूवी थामा 21 अक्टूबर यानी कि आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल, सत्यराज, फैजल मलिक, गीता अग्रवाल और रचित सिंह भी खास रोल अदा करते नजर आ रहें हैं। जहां ये सितारे फिल्म में अहम किरदार निभा रहें हैं, वहीं फिल्म में कई स्टार्स का कैमियो भी है। जी हां! पहले तो बात करते हैं नोरा फतेही की, नोरा फतेही का फिल्म में एक खास कैमियो है, जो स्त्री मूवी से जुड़ा है।
सिर्फ नोरा फतेही का ही नहीं! बल्कि कई और एक्टर्स का कैमियो है, जिनमें से एक वरुण धवन भी हैं, जी हां! वरुण धवन का भी फिल्म में बेहद पॉवरफुल रोल है, जिसमें वे भेड़िया के रोल में हैं, यानी कि उनकी फिल्म भेड़िया 2 पर हिंट दिया गया है। वहीं इसके अलावा इसी फिल्म में मैडॉक फिल्म्स की आने वाली एक नई फिल्म का भी ऐलान किया गया है, जिसका टाइटल शक्ति शालिनी है, इस फिल्म का ऐलान करते हुए मेकर्स ने फर्स्ट लुक भी रिवील कर दिया है। सोशल मीडिया पर कैमियो में नजर आ रहें एक्टर्स की तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं।
थामा मूवी को कैसी मिल रही प्रतिक्रिया (Thamma Movie Audience Reaction)
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है, दर्शक इसे स्त्री मूवी से भी बेहतरीन बता रहें हैं। डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी इस फिल्म के VFX भी कमाल के हैं, कुल मिलाकर ये फिल्म फुल ऑन पैसा वसूल मानी जा रही है, इसे आप कभी भी अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



