The Raja Saab Trailer: भव्य और रहस्यमयी दुनिया का एहसास कराता है द राजा साब का ट्रेलर जारी

The Raja Saab Trailer Review: प्रभास और संजय दत्त की फिल्म द राजा साहब का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है, चलिए जानते हैं कैसा है ट्रेलर

Shikha Tiwari
Published on: 29 Sept 2025 6:02 PM IST
The Raja Saab Trailer Review In Hindi
X

The Raja Saab Trailer Review (Image Credit- Social Media)

The Raja Saab Trailer: प्रभास की फिल्म The Raja Saab जिसका दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था। अब जाकर उनका ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। द राजा साहब पहले सिनेमाघरों में अप्रैल के महीने में ही रिलीज होने वाली थी। जिसकी वजह से फिल्म का टीजर तभी रिलीज कर दिया गया था। लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ कि The Raja Saab की रिलीज में बदलाव किया जाने लगा। तो वहीं आज जाकर दर्शकों का वो इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि The Raja Saab के ट्रेलर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनॉउंस कर दी गई है। चलिए जानते हैं फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी और कैसा है प्रभास की फिल्म The Raja Saab का ट्रेलर

प्रभास की फिल्म द राजा साहब का ट्रेलर कैसा है (Prabhas Movie The Raja Saab Trailer Review In Hindi)-

The Raja Saab के निर्माताओं ने आज यानि 29 सितंबर 2025 को आधिकारिक तौर पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म में प्रभास के साथ ही लीड रोल में संजय दत्त भी हैं। ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। फिल्म के ट्रेलर में मस्ती, डर और ढेर सारे शानदार अनुभव महसूस हुए हैं। The Raja Saab में प्रभास पहली बार इस अंदाज में नजर आए हैं। इससे पहले प्रभास को एक्शन सीन्स करते हुए दर्शकों ने काफी बार देखा है। लेकिन पहली बार The Raja Saab में दर्शक प्रभास को कॉमेडी के साथ ही डराते हुए देखने वाले हैं।



The Raja Saab का आज रोमांचकारी हॉरर तत्वों और हँसी-मजाक से भरपूर कॉमेडी का यह मिश्रण एक प्रमुख आकर्षण लाने वाला है। The Raja Saab फिल्म का निर्देशन मारूति द्वारा किया गया है। इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदे हैं। फिल्म के ट्रेलर में भव्य और रहस्यमयी दुनिया की झलक दिखाई गई है। The Raja Saab का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है। 9 जनवरी 2026 को फिल्म सिनेमाघरो में रिलीज होगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Mail ID - [email protected]

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!