TRENDING TAGS :
Dhadak 2: धड़क 2 की रिलीज़ से पहले वायरल हुआ तृप्ति डिमरी का पोस्ट, जानिए कैसा होगा उनका किरदार
Tripti Dimri Post Viral: धड़क 2 फिल्म की रिलीज़ से पहले तृप्ति डिमरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो वायरल हो गया है, आइए आपको भी दिखाते हैं।
Tripti Dimri Post Viral (Photo- Social Media)
Dhadak 2: साल की मच अवेटेड रोमांटिक फिल्म धड़क 2 अगस्त 1 यानी कि कल से सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, दर्शक कल का इंतजार कर रहें हैं, फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जबरदस्त है। जिस तरह का क्रेज धड़क 2 फिल्म को लेकर देखने को मिल रहा है, उसे देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन कर सकती है। फिल्म की रिलीज़ से पहले तृप्ति डिमरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो वायरल हो गया है, आइए आपको भी दिखाते हैं।
तृप्ति डिमरी का पोस्ट (Tripti Dimri Post Viral)
धड़क 2 फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं, दोनों की केमिस्ट्री के पहले ही दर्शक दीवाने बन चुके हैं, वहीं फिल्म की रिलीज़ से पहले तृप्ति डिमरी ने एक पोस्ट शेयर किया है, जो उन्होंने अपने किरदार के लिए लिखा था। बता दें कि तृप्ति डिमरी के किरदार का नाम फिल्म में विधि है।
उन्होंने अपने किरदार विधि के लिए पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "समय आ गया है... धड़क 2 आपका होने ही वाला है....मैं एक साथ बहुत सारे इमोशन महसूस कर रही हूं... विधि एक ऐसा किरदार है, जो मेरे दिल में बस चुका है, और फिर कभी छोड़कर गया ही नहीं। उसकी कहानी को जीना, उसका प्यार, उसका कंफ्यूजन और उसके साहस ने मुझमें भी बहुत कुछ बदल दिया। और अब ये समय है आपकी उससे मुलाकात का। सभी लोग जो इस फिल्म का हिस्सा हैं, उन्होंने इसे अपना प्यार और मेहनत दिया है। उम्मीद है कि ये फिल्म आपके दिलों को ठीक उसी तरह छुएगी, जैसे इसने मेरे दिलों को छुआ है। आपसे सिनेमाघरों में मिलते हैं।" वहीं इस लेटर को साझा करते हुए तृप्ति डिमरी ने लिखा, "नर्वस, एक्साइटेड और इमोशनल।" तृप्ति डिमरी के इस पोस्ट से साफ है और वे धड़क 2 की रिलीज़ को लेकर बहुत नर्वस हैं, फिलहाल फिल्म को पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिलती नजर आ रही है, उम्मीद है कि पहले दिन ये शानदार ओपनिंग करेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!