TRENDING TAGS :
Vvan Movie: सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया की फिल्म वन पर छाया संकट, डायरेक्टर ने छोड़ी फिल्म
Vvan Movie Update: सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया की फिल्म वन एक बार फिर फंसी मुश्किलों में बीच में डायरेक्टर ने छोड़ा फिल्म
Vvan Movie Director (Image Credit- Social Media)
Vvan Movie Update: वन मूवी जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया लीड रोल में हैं। कुछ समय पहले ही फिल्म का टीजर जारी किया गया था। जिसने दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी थी। लेकिन अब जाकर फिल्म को लेकर जो खबर आ रही है वो काफी शॉक्ड करने वाली है। बता दे कि फिल्म के डायरेक्टर और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच सबकुछ सहीं नहीं चल रहा है। जिसकी वजह से फिल्म का डायरेक्टर Vvan Movie से बाहर हो गया है। चलिए जानते हैं क्या है पूरी खबर
वन मूवी से बाहर हुए डायरेक्टर (Vvan Movie Director Outside)-
पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार, निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा को कथित तौर पर इसके प्रमुख स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अनसुलझे रचनात्मक मतभेदों के कारण प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, मिश्रा और सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म के विजन के प्रमुख रचनात्मक पहलुओं पर एकमत नहीं हो पाए। कथित तौर पर प्री-प्रोडक्शन चर्चाओं के दौरान उनके मतभेदों ने एक असहज कामकाजी माहौल पैदा कर दिया, जिसके कारण दीपक मिश्रा को फिल्म छोड़नी पड़ी। सूत्रों ने पुष्टि की है कि दीपक मिश्रा अब फिल्म निर्देशन नहीं करेंगे। वे टीवीएफ के साथ इसके शुरूआती दिनों से ही जुड़े हुए हैं, उन्होंने कुछ सबसे प्रतिष्ठित शो का निर्देशन किया है, जिसमें परमानेंट रूममेट्स, बेयरली स्पीकिंग विद अर्नब, ह्मूमरसली योर्स, दे मेकिंग ऑफ... और व्यापक रूप से प्रशंसित पंचायत शामिल है।
निर्देशक का इस्तीफा वीवन के फ्लोर पर जाने से कुछ ही हफ्ते पहले हुआ है, जिससे उत्पादन में कई महीनों की देरी हो सकती है। TVF के संस्थापक अरूणाभ कुमार, जो दीपक मिश्रा के साथ मिलकर फिल्म का निर्देशन करने वाले थे, निर्देशक के तौर पर बने हुए हैं लेकिन टीम अब दीपक मिश्रा के प्रतिस्थापन की तलाश कर रही है। उद्योग सूत्रों का सुझाव है कि एक पुरस्कार विजेता संपादक, जिसने हाल ही में एक लघु फिल्म के साथ निर्देशन में पदार्पण किया है, बागडोर संभालने के लिए शीर्ष दावेदार है, लेकिन अभी तक उसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है।
बिहार की छठ पूजा परंपराओं पर आधारित कंटारा शैली की लोककथा के रूप में वर्णित वन-फोर्स ऑफ फॉरेस्ट की आधिकारिक घोषणा नवंबर 2024 में TVF और एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स के बीच सह-निर्माण के रूप में की गई थी। फिल्म का निर्माण शुरू में 2025 की शुरूआत में शुरू होना था, लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा के व्यस्त शेड्यूल और अभिनेत्री सारा अली खान के अचानक बाहर निकलने के कारण इसमें देरी हुई। बाद में तमन्ना भाटिया को मुख्य महिला के रूप में चुना गया. जिसकी रिलीज की तारीख छठ 2025 से बदलकर 15 मई 2025 कर दी गई है। अब दीपक मिश्रा के फिल्म छोड़ने की वजह से रिलीज की तारीख में बदलाव होगा कि नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge