TRENDING TAGS :
War 2 ने विदेशो में रचा इतिहास, एक दिन में ही इतने डॉलर की कर ली कमाई
War 2 Advance Booking Collection: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर ने अमेरिका में पहले दिन बिके इतने टिकट
War 2 Advance Booking Collection (Image Credit- Social Media)
War 2 Advance Booking Report: इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर 2 जिसकी रिलीज डेट जैसे-जैसे पास आती जा रही है। वैसे-वैसे फिल्म को लेकर दर्शकों के मन में उत्सुकता बढ़ती जा रही है। War 2 का ट्रेलर और पहला रोमांटिक गाना रिलीज कर दिया गया है। जिसको दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। फिल्म के ट्रेलर और गाने के बाद दर्शकों को फिल्म का इंतजार है। फिल्म स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तो वहीं भारत में अभी War 2 की एडवांस बुकिंग नहीं शुरू हुई है। लेकिन War 2 की एडवांस बुकिंग विदेशों में शुरू हो गई है। फिल्म ने विदेशों में इतिहास रच दिया है। चलिए जानते हैं War 2 ने एडवांस बुकिंग शुरू होने के बाद कितना कलेक्शन किया है।
वॉर 2 वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 1 (War 2 Worldwide Collection Day 1)-
वॉर 2 ने उत्तरी अमेरिकी बाजार में इतिहास रच दिया है और एडवांस टिकट बिक्री में 1,00,000 अमेरिकी डॉलर का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बन गई है। सिर्फ सात घंटों में यह उपलब्धि हासिल करके, Hrithik Roshan-Jr NTR अभिनीत तइस फिल्म ने देवरा के पिछेल रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है, जिसे इसी साल की शुरूआत में इसी मुकाम तक पहुँचने में 11 घंटे और 37 मिनट लगे थे।
इस उपलब्धि की पुष्टि बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में की गई है, जो अमेरिका और कनाडा के प्रमुख सर्किटों में प्री-सेल्स पर नजर रख रहे हैं। यह यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स के लिए एक बड़ी जीत है, जो हर नई किस्त के साथ गति पकड़ता जा रहा है। हालांकि War 2 को लेकर रिलीज से पहले का उत्साह लगातार बढ़ रहा था। बता दे कि War 2 ने यह प्रभावशाली आकड़ा अमेरिका और कनाडा में किसी क्षेत्र-विशिष्ट प्रचार दौरे या बड़े मार्केटिंग कार्यक्रमों के बिना ही पार कर लिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!