TRENDING TAGS :
War 2 Review: कियारा आडवानी ने सिर्फ ग्लैमरस दिखाया है, जाने कैसी है वॉर 2
War 2 Twitter Review: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म
War 2 Movie Review (Image Credit- Social Media)
War 2 Review: यशराज फिल्म्स की War 2 जिसे अयान मुखर्जी ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं। तो वहीं कियारा आडवानी भी अपनी कातिल आदाओं से दर्शकों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ने का काम करती हुई नजर आएंगी। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के शुभावसर पर यानि 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म दुनियाभर में हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होगी। फिल्म एडवांस बुकिंग काफी बेहतर चल रही है। ज्यादातर जगहों पर हाउसफुल है। इन सबके बीच चलिए जानते हैं कैसी है वॉर 2
वॉर 2 ट्वीटर रिव्यू (War 2 Twitter Review In Hindi)-
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म जिसमें कियारा आडवानी ने भी अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। War 2 एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर , पठान और टाइगर 3 के बाद स्पाई यूनिवर्स की छठा अध्याय है। ऋतिक रोशन एजेंट कबीर की अपनी भूमिका में वापसी कर रहे हैं। जबकि जूनियर एनटीआर War 2 में बॉलीवुड में अपनी शुरूआत कर रहे हैं। कियारा आडवानी भी इस एक्शन फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में है। वॉर 2 में इस बार जूनियर एनटीआर की भिड़त कबीर से होगी। तो वहीं कियारा आडवानी जोकि एक ऑफिसर है। वो ऋतिक रोशन को अपने प्यार के झूठे जाल में फंसाती हुई नजर आएंगी। फिल्म में आशुतोष राणा एक बार फिर से अपने पुराने किरदार में वापसी कर रहे हैं। फिल्म में एक्शन के साथ ही साथ म्यूजिक भी लाजवाब है। तो वहीं ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने अपने किरदारों को बखूबी से निभाया है। इसके साथ ही सेंसर बोर्ड द्वारा कियारा आडवानी के कुछ बिकनी सीन्स कट किए जाने के बाद भी फिल्म में ग्लैमरस की कमी नहीं महसूस हुई है। फिल्म पूरी तरह से ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के ईर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। कियारा आडवानी का कुछ खास किरदार नहीं समझ आया है।
तो वहीं क्रिटिक्स ने भी War 2 को लेकर अपना रिव्यू देना शुरू कर दिया है। उमैर संधू ने वॉर 2 का अपने एक्स पर रिव्यू करते हुए लिखा है- यह एक निश्चित हिट है। इसमें दो हैंडसम हंक्स की जादुई केमिस्ट्री, उनका ज़बरदस्त एक्शन और उन दोनों पर फिल्माया गया लाजवाब डांस इसके सबसे बड़े प्लस पॉइंट हैं। #JrNTR और #HrithikRoshan ने सबका दिल जीत लिया। #KiaraAdvani सिर्फ़ सेक्स अपील के लिए हैं।
War 2 हिंट रहेगी या फ्लॉप ये तो फिल्म देखने के बाद दर्शकों द्वारा ही तय किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!