Tanvi The Great एक्ट्रेस शुभांगी दत्त कौन हैं, कैसे अनुपम खेर संग काम करने का मिला मौका, जानें यहां

Tanvi The Great Actress Shubhangi Dutt: अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट में तन्वी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस शुभांगी दत्त जमकर सुर्खियां बटोर रहीं हैं, आइए जानते हैं कि शुभांगी दत्त कौन हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 17 July 2025 12:34 PM IST
Tanvi The Great Actress Shubhangi Dutt
X

Tanvi The Great Actress Shubhangi Dutt

Tanvi The Great Actress Shubhangi Dutt: अनुपम खेर अपनी फिल्म तन्वी द ग्रेट को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं, फिल्म कल यानी कि 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है, अनुपम खेर अपनी इस फिल्म का प्रमोशन जोर शोर से कर रहें हैं। तन्वी द ग्रेट फिल्म की कई स्पेशल स्क्रीनिंग भी हो चुकी है, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और अन्य कई जानी मानी पर्सनैलिटी द्वारा फिल्म की खूब तारीफ की गई है, वहीं अनुपम खेर की इस फिल्म में तन्वी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस शुभांगी दत्त जमकर सुर्खियां बटोर रहीं हैं, आइए जानते हैं कि शुभांगी दत्त कौन हैं।

शुभांगी दत्त की डेब्यू फिल्म है तन्वी द ग्रेट

अनुपम खेर ने तन्वी द ग्रेट फिल्म का निर्देशन खुद ही किया है, वे इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ ही निर्देशन की भी कमान संभाले हुए हैं। अनुपम खेर की इस फिल्म में शुभांगी दत्त लीड रोल में हैं, जो तन्वी नामक किरदार निभा रहीं हैं। बता दें कि शुभांगी दत्त की ये पहली फिल्म है, वे अनुपम खेर की इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रहीं हैं, ऐसे में हर कोई यह जानना चाह रहा है कि शुभांगी दत्त हैं कौन, और अनुपम खेर ने उन्हें अपनी फिल्म के लिए कैसे चुना।


एक्ट्रेस शुभांगी दत्त की जमकर चर्चा हो रही है, वे आने वाले समय में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज को कड़ी टक्कर दे सकती है। अब सवाल ये उठता है कि शुभांगी दत्त के हाथ ये फिल्म कैसी लगी, तो दरअसल बता दें कि शुभांगी दत्त अनुपम खेर की एक्टिंग स्कूल में एक्टिंग सीख रहीं थीं, तन्वी के किरदार को शुभांगी दत्त को ढूंढने में अनुपम खेर को 6 महीने से ज्यादा का समय लग गया था, इस बात का खुलासा अनुपम खेर ने खुद किया था। शुभांगी दत्त सोशल मीडिया पर बहुत अधिक एक्टिव नहीं हैं, जब से तन्वी द ग्रेट फिल्म का प्रमोशन शुरू हुआ है, तब से उन्होंने फिल्म से जुड़े पोस्ट डालने शुरू किए हैं। बता दें कि शुभांगी दत्त को इंस्टाग्राम पर 15.1K फॉलोअर्स हैं।

शुभांगी दत्त का जन्म मुंबई में ही हुआ था, वे मुंबई में ही पली बढ़ी। शुभांगी दत्त ने अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में डिप्लोमा किया, और यही से उनके हाथ बड़ा मौका लगा, जी हां! अनुपम खेर ने उन्हें अपनी फिल्म तन्वी द ग्रेट के लिए सेलेक्ट कर लिया। यहां से शुभांगी दत्त का करियर एक मोड़ पर पहुंच चुका है। बताते चलें कि शुभांगी दत्त के साथ फिल्म में बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी और करण ट्रैकर जैसे एक्टर्स हैं, फिल्म कल रिलीज हो रही है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!