TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 Wild Card: बिग बॉस 19 में एक और वाइल्ड कार्ड? इस पुराने कंटेस्टेंट की होगी एंट्री
Bigg Boss 19 Wild Card: बिग बॉस 19 से जुड़ी अपडेट सामने आ रही है कि इसमें एक और वाइल्ड कार्ड की एंट्री होने वाली है और ये वाइल्ड कार्ड बिग बॉस 19 का हिस्सा बना एक सदस्य होगा|
Bigg Boss 19 Wild Card
Bigg Boss 19 Wild Card: बिग बॉस 19 के घर में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है, कंटेस्टेंट्स घर में जबरदस्त धमाल मचा रहें हैं, छोटी-छोटी बातों पर भी एक दूसरे से पंगा लेने में पीछे नहीं हट रहें हैं, हालांकि बिग बॉस रियलिटी शो होता ही पंगे के लिए है, क्योंकि यदि घर में घमासान ना मचे तो दर्शकों को ये शो देखने में क्या ही मजा आएगा। बिग बॉस इस समय छाया हुआ है, पूरे सोशल मीडिया पर ही बिग बॉस और इसके कंटेस्टेंट्स की चर्चाएं हो रहीं हैं, वहीं अब बिग बॉस 19 से जुड़ी अपडेट सामने आ रही है कि इसमें एक और वाइल्ड कार्ड की एंट्री होने वाली है और ये वाइल्ड कार्ड बिग बॉस 19 का हिस्सा बना एक सदस्य होगा, आइए जानते हैं।
बिग बॉस के 19 में एक और वाइल्ड कार्ड
बिग बॉस 19 दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है, अब तक बिग बॉस के घर में दो वाइल्ड कार्ड खिलाड़ियों की एंट्री हो चुकी है, सबसे पहले शहबाज बदेशा की बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी और अब कुछ हफ्ते पहले ही मालती चाहर ने बिग बॉस के घर में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है, वहीं एविक्शन की बात करें तो करीब 8 हफ्तों में बिग बॉस के घर से 4 कंटेस्टेंट्स ही बाहर हुए हैं, जिनके नाम - नगमा मिराजकर, नतालिया जानोसेक, आवेज दरबार और जीशान कादरी हैं।
वहीं अब फिर खबरें आ रहीं हैं कि एक नए वाइल्ड कार्ड की शो में एंट्री हो सकती है और वो कोई और नहीं, बल्कि जीशान कादरी होंगे। जीशान कादरी की बिग बॉस के घर में दोबारा से एंट्री हो सकती है, उन्होंने इसकी जानकारी खुद दी है। जी हां! जीशान कादरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने इशारों इशारों में हिंट दिया है कि वे बिग बॉस 19 में दोबारा जा सकते हैं।
देखिए जीशान कादरी ने क्या कहा
जीशान कादरी ने बिग बॉस के घर से बाहर आकर कई खुलासे किए, उन्होंने अमाल मलिक को दोगला भी कहा। वहीं अब अपने हाल ही दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "प्लीज़ मेरी री एंट्री करवाओ...फिंगर Crossed...अब मैं जाऊंगा तो 14 एक तरफ हैं और मैं अकेला एक तरफ। वो बात तो बहुत क्लीयर हो चुकी है, क्योंकि धोखा भी इंसान एक ही बार खायेगा।" यहां देखें वीडियो -
जीशान कादरी द्वारा दिए गए इस हिंट को सुन दर्शक एक्साइटेड हो गए हैं, वे बेसब्री से अब इंतजार कर रहें हैं कि जीशान कादरी एंट्री कब लेंगे, क्योंकि किसी को उम्मीद नहीं थी कि जीशान इतनी जल्दी घर से बाहर हो जाएंगे, दर्शक उन्हें फिनाले तक देखना चाहते थे। एक दर्शक ने जीशान की दोबारा एंट्री की बात सुन कमेंट किया, "भाई प्लीज़ तू आजा बहुत मजा आएगा।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



