TRENDING TAGS :
एक ही दवा से डायबिटीज, हार्ट और किडनी की समस्याओं से छुटकारा! नई रिसर्च में खुलासा
रिसर्च में खुलासा हुआ है कि सोटाग्लिफ्लोजिन (Sotagliflozin) नामक दवा न सिर्फ ब्लड शुगर को नियंत्रित करती है बल्कि हृदय और किडनी की भी रक्षा करती है।
Diabetes Drug Benefits (PHOTO: social media)
Diabetes Drug Benefits: आजकल तमाम बिमारियों से लोग परेशान रहने लगे हैं जिनमें डायबिटीज, हार्ट और किडनी की बीमारियां आम हो गयी हैं। लेकिन ये आज के समय में बेहद गंभीर स्वास्थ्य दिक्कतों में गिनी जाती हैं। ये तीनों बीमारियां न सिर्फ लंबे वक़्त तक चलती हैं, बल्कि मरीजों की जिंदगी को बेहद मुश्किल बना देती हैं। ऐसे में हाल ही में हुई एक नई रिसर्च ने इन मरीजों के लिए उम्मीद की नई रौशनी दे दी है। रिसर्च में खुलासा हुआ है कि सोटाग्लिफ्लोजिन (Sotagliflozin) नामक दवा न सिर्फ ब्लड शुगर को नियंत्रित करती है बल्कि हृदय और किडनी की भी रक्षा करती है।
रिसर्च में क्या हुआ खुलासा ?
इस दवा पर हाल ही में एक बड़ा क्लिनिकल ट्रायल किया गया, जिसे SCORED ट्रायल नाम दिया गया। इस ट्रायल में उन मरीजों को शामिल किया गया था, जिन्हें टाइप 2 डायबिटीज के अलावा हार्ट और किडनी की बीमारी का भी ज्यादा खतरा था। परिणाम बहुत ही सकारात्मक रहे और यह सामने आया कि यह दवा ब्लड शुगर की समस्या को कंट्रोल करने के साथ-साथ हार्ट फेल्योर और किडनी की जटिलताओं को भी कम करने में सहायक है।
FDA ने दी मंजूरी
अमेरिकी FDA (Food and Drug Administration) ने सोटाग्लिफ्लोजिन को मंजूरी दे दी है। इसे अब INPEFA नाम से बाजार में उपलब्ध कराया जा रहा है। विशेषतौर पर यह दवा हार्ट फेल्योर के कारण से होने वाली मौत के जोखिम को कम करने और अस्पताल में भर्ती होने की संभावना कम करने में बेहद उपयोगी बताई जा रही है।
क्यों है खास यह दवा?
सोटाग्लिफ्लोजिन को बाकी दवाओं से खास और अलग माना जा रहा है क्योंकि यह एक साथ कई स्तर पर कार्य करती है। टाइप 2 डायबिटीज, हार्ट और किडनी की जटिल स्थितियों का सामना कर रहे मरीजों के लिए यह दवा बहुत ही फायदेमंद हो सकती है। लंबे वक़्त से इलाज करवा रहे लेकिन सही सुधार न पा रहे मरीजों के लिए यह एक नई उम्मीद हो सकती है।
लंबी और सेहतमंद जिंदगी
रिसर्च टीम के मुताबिक, सोटाग्लिफ्लोजिन जैसी दवाएं टाइप 2 डायबिटीज़ और क्रॉनिक किडनी की बिमारी के इलाज में एक नयी क्रांति ला सकती है। यह न सिर्फ मरीजों को गंभीर समस्याओं से बचा सकती है, बल्कि उन्हें एक लंबी और स्वस्थ जिंदगी जीने का मौका भी देती है।
डायबिटीज और किडनी की बिमारी से जूझ रहे लाखों मरीजों के लिए यह दवा भविष्य में राहत का बड़ा कारण बन सकती है। भविष्य में गहन रिसर्च के बाद इसका फायदा विश्वभर के मरीजों को मिल सकता है।
Disclaimer: यह जानकारी केवल रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है। इसका दावा Newstrack.com नहीं करता। किसी भी दवा या इलाज को शुरू करने से पहले डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!