New Rule: 1 अक्टूबर से 14 बड़े नए नियम लागू, UPI, बैंक फीस और ट्रेन टिकट में बदलाव, आपकी जेब पर होगा असर!

New Rule: 1 अक्टूबर से भारत में लागू हुए 14 नए नियम: UPI पेमेंट, बैंक फीस, रेलवे टिकट, गोल्ड लोन, NPS, ऑनलाइन गेमिंग और NRI-PPF सहित आपकी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर असर डालने वाले बदलाव।

Harsh Sharma
Published on: 1 Oct 2025 2:02 PM IST (Updated on: 1 Oct 2025 2:04 PM IST)
New Rule: 1 अक्टूबर से 14 बड़े नए नियम लागू, UPI, बैंक फीस और ट्रेन टिकट में बदलाव, आपकी जेब पर होगा असर!
X

New rules: 1 अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही भारत में कई फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल नियम बदल गए हैं। ये बदलाव सीधे आपकी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी को छू रहे हैं। चाहे बात हो बैंकिंग, यूपीआई पेमेंट, रेलवे टिकट बुकिंग, डाक विभाग, पेंशन, गोल्ड लोन या ऑनलाइन गेमिंग की—हर जगह नए नियम लागू हो गए हैं। अगर आप इन बदलावों से अपडेट नहीं हैं, तो अनजाने में आपको अतिरिक्त खर्च या परेशानी उठानी पड़ सकती है। इसलिए जानना जरूरी है कि 1 अक्टूबर से कौन-कौन से नियम बदले हैं। ये 14 अहम बदलाव आपके रोजमर्रा के लेन-देन और पैसे के मामलों में असर डालेंगे।

कैसे बचें परेशानी से?

जानकारी रखना ही सबसे बड़ा हथियार है। चाहे बैंक में लेन-देन हो या ऑनलाइन गेमिंग, नियमों की समझ से आप किसी भी अनचाही परेशानी या अतिरिक्त खर्च से बच सकते हैं।

UPI पेमेंट

अब P2P कलेक्ट रिक्वेस्ट और पुल ट्रांजैक्शन फीचर बंद कर दिया गया है। इसका मकसद सुरक्षा बढ़ाना और फ्रॉड रोकना है। अब कोई भी मनमाना रिक्वेस्ट भेजकर परेशान नहीं कर सकेगा।

2. बैंक चार्जेस

एचडीएफसी, पीएनबी, यस बैंक सहित कई बैंकों ने लॉकर, डेबिट कार्ड, एटीएम विथड्रावल और सैलरी अकाउंट से जुड़ी फीस बदल दी है। सर्विस फेल होने पर भी नए नियम लागू होंगे।

3. बैंक लॉकर एग्रीमेंट

आरबीआई की नई गाइडलाइन के तहत ग्राहकों को अपने बैंक लॉकर एग्रीमेंट अपडेट करना जरूरी है। बिना अपडेट लॉकर एक्सेस पर रोक लग सकती है।

4. लोन पर ब्याज दर

अब बैंक फ्लोटिंग रेट लोन की ब्याज दर तय करने में स्वतंत्र होंगे। इसका फायदा यह है कि ब्याज दर में बदलाव तुरंत दिखाई देगा, न कि सालों बाद।

5. गोल्ड/सिल्वर लोन

आरबीआई ने नियम बदलकर बैंकों को ज्वैलर्स और अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक को गोल्ड-बेस्ड लोन देने की अनुमति दी है।

6. परपेचुअल डेट इंस्ट्रूमेंट (PDI)

आरबीआई ने PDI, विदेशी मुद्रा और ओवरसीज बॉन्ड्स के नियम अपडेट किए हैं। इससे बैंकों को ग्लोबल मार्केट से अधिक पूंजी जुटाने में मदद मिलेगी।

7. गोल्ड मेटल लोन

अब बैंक 180 दिनों की बजाय 270 दिनों तक गोल्ड लोन की रिपेमेंट दे सकते हैं। साथ ही नॉन-मैन्‍युफैक्चरर्स को भी गोल्ड लोन देने की अनुमति है।

8. विदेशी बैंकों के नियम

विदेशी बैंकों को भारत में अपने रिस्क मैनेजमेंट और कैपिटल कैलकुलेशन की जानकारी स्पष्ट करनी होगी।

9. रेलवे टिकट बुकिंग

IRCTC ने नया नियम लागू किया है। अब साधारण टिकट बुकिंग के पहले 15 मिनट सिर्फ आधार-वेरीफाइड यूजर्स ही कर पाएंगे। इसका उद्देश्य टिकट ब्लॉकिंग रोकना है।

10. इंडिया पोस्ट स्पीड पोस्ट

अब स्पीड पोस्ट पर जीएसटी अलग दिखेगा और ग्राहकों को OTP-बेस्ड डिलीवरी का विकल्प मिलेगा। इससे सेवा ज्यादा सुरक्षित और पारदर्शी होगी।

11. नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) फीस

PFRDA ने CRA फीस स्ट्रक्चर अपडेट किया है, जो NPS, UPS, अटल पेंशन योजना और वत्सल्या स्कीम पर लागू होगा।

12. NPS इक्विटी इन्वेस्टमेंट

अब नॉन-गवर्नमेंट एनपीएस सब्सक्राइबर अपने योगदान का 100% तक इक्विटी में निवेश कर सकते हैं। एक ही PRAN पर अलग-अलग एजेंसियों की स्कीम भी हो सकती हैं।

13. ऑनलाइन गेमिंग

नए ऑनलाइन गेमिंग नियमों के तहत अब रियल-मनी गेम्स और बेटिंग ऐप्स पर रोक लगेगी। लेकिन ई-स्पोर्ट्स और स्किल-बेस्ड गेम्स की अनुमति रहेगी।

14. एनआरआई-पीपीएफ

1 अक्टूबर से NRI नया PPF अकाउंट नहीं खोल पाएंगे और न ही पुराने अकाउंट का एक्सटेंशन कर सकेंगे। इसका असर NRI निवेशकों पर पड़ेगा।

1 / 5
Your Score0/ 5
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!