बाप ने अपनी जिंदा बेटी की शोक पत्रिका छपवाई, समाज को देने था सख्त संदेश – वजह जानकर हैरान रह जाएंगे

भीलवाड़ा जिले के आसींद उपखंड में एक पिता ने अपनी जिंदा बेटी को मृत घोषित कर शोक पत्रिका छपवाकर गांव में शोक सभा आयोजित की। जानिए वजह

Harsh Sharma
Published on: 10 Aug 2025 11:50 AM IST (Updated on: 10 Aug 2025 3:38 PM IST)
A father published condolence card living daughter
X

A father published condolence card living daughter 

भीलवाड़ा जिले के आसींद उपखंड के सरेरी गांव में एक चौंकाने वाला और दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी जिंदा बेटी की शोक पत्रिका छपवाकर शोक सभा आयोजित की, जिसमें गांव के लोग भी शामिल हुए। दरअसल, बरेली गांव के रहने वाले भैरू लाल जोशी ने अपनी बेटी पूजा को समाज के सामने एक संदेश देने के लिए यह कदम उठाया। उन्होंने अपनी बेटी को जिंदा रहते हुए मृत घोषित कर दिया, ताकि समाज में एक सख्त संदेश जाए।

धूमधाम से की थी बेटी की शादी

पिता भैरू लाल जोशी ने अपनी बेटी पूजा की शादी में बहुत पैसे खर्च किए थे और गांव के ही संजय तिवाड़ी से धूमधाम से उसकी शादी करवाई थी। शादी के कुछ दिनों बाद, पूजा अपने पति संजय तिवाड़ी के रिश्तेदार सूरज तिवाड़ी के साथ प्यार में पड़ गई और उसने अपनी शादीशुदा जिंदगी को खत्म कर सूरज के साथ भागकर शादी कर ली। इसके बाद, जब पूजा को पुलिस स्टेशन लाया गया, तो उसने अपने पिता के खिलाफ बयान दिया। इस पर दुखी होकर पिता भैरू लाल जोशी ने कहा, "आज से पूजा मेरे लिए मर गई।

पूरे गांव में मृत घोषित कर दिया

बेटी के कारण हुए दुख से आहत पिता ने अपनी जीवित बेटी को पूरे गांव में मृत घोषित कर दिया और उसके नाम की शोक पत्रिका छपवाई। इसके साथ ही घर के बाहर 12 दिन की शोक सभा का आयोजन भी किया गया। पिता ने शोक पत्रिका में लिखा, "गहरे दुख के साथ सूचित किया जाता है कि भैरूलाल जोशी की पुत्री पूजा बाई का विवाह 25 अप्रैल 2025 को हुआ था। विवाह के बाद 29 जुलाई 2025 को वह हमारे बीच से चली गई। इसलिए हमारे परिवार के लिए वह स्वर्गवास हो गई, जिसका द्वादसा 10 अगस्त रविवार को आयोजित किया जाएगा। शोक पत्रिका छपवाने वाले पिता भैरू लाल जोशी ने कहा, "जब मेरी बेटी थाने में बयान देने आई, तो उसने हमारे खिलाफ बयान दिया। इसके बाद हमने उसे मृत मान लिया और शोक पत्रिका छपवा दी। अब उसका श्राद्ध कर्म भी किया जाएगा।"

1 / 5
Your Score0/ 5
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!