TRENDING TAGS :
क्या कर लेगा...मैंने मार दिया, अहमदाबाद छात्र हत्या के बाद आरोपी का खतरनाक चैट आया सामने
Ahmedabad Student Murder Update: 10वीं छात्र की हत्या उसी विद्यालय के कक्षा आठ के एक बच्चे ने की। अब इस मामले में आरोपी बच्चे का अपने फ्रेंड के साफ फोन पर किया गया चैट सामने आया है।
Ahmedabad Student Murder
Ahmedabad Student Murder Update: गुजरात के अहमदबाद के सेवंथ डे स्कूल में 10वीं के छात्र की चाकू से हत्या कर दी गयी। जिसके बाद कोहराम मचा हुआ है। 10वीं छात्र की हत्या उसी विद्यालय के कक्षा आठ के एक बच्चे ने की। अब इस मामले में आरोपी बच्चे का अपने फ्रेंड के साफ फोन पर किया गया चैट सामने आया है। जोकि बेहद खतरनाक है।
छात्र ने प्राइवेट चैट करते हुए अपने दोस्त को हत्या की बात बतायी है। जिस पर उसके फ्रेंड ने रिप्लाई करते हुए कहा कि आखिर क्यों मार डाला? खैर जो भी होना था। वह तो हो गया। इन सारे चैट को डिलीट कर दो और कहीं जाकर छुप जाओ। चैट के दौरान आरोपी बच्चे ने अपने फ्रेंड से 10वीं छात्र की हत्या की बात भी कबूल की है।
सच में तूने मार डाला
दोस्त ने आरोपी से पूछा कि क्या सच में तूने उसे मार दिया। जिसे पर जवाब देते हुए आरोपी ने रिप्लाई किया, हां तो। चैट में उसने जिस बच्चे को चाकू मारा उसके नाम का जिक्र किया है। आरोपी ने चैट करते हुए अपने फ्रेंड को यह भी लिखा कि वह मुझे यह कह रहा था कि आखिर तू है कौन और क्या कर लेगा? इसके जवाब में आरोपी के दोस्त ने गाली दी और कहा कि हमला नहीं करना चाहिए था।
अहमदाबाद में छात्र की हत्या के मामले में आरोपी और उसके दोस्त के बीच हुई चैट के लगभग छह स्क्रीनशॉट सामने आ रहे हैं। आरोपी के दोस्त ने उसे सलाह देते हुए यह भी कहा कि अब जो हो गया सो हो गया। सारे चैट को डिलीट कर दो और कहीं अंडरग्राउंड हो जाओ। पुलिस अब सामने आए इन चैट की सच्चाई का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
भाई तूने आज कुछ किया है क्या?
चैट करते हुए दोस्त ने आरोपी से सवाल किया कि भाई तुमने कुछ किया है क्या? जवाब में आरोपी ने हां लिखा। इसके बाद दोस्त ने पूछा कि क्या तूने उसको चाकू मारा? इस पर तुरंत आरोपी ने सवाल करते हुए लिखा कि तुमको यह किसने बताया? जिसके बाद दोस्त ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि अभी कॉल करो। इस पर आरोपी ने लिखा कि वह कॉल नहीं कर सकता क्योंकि वह अपने भाई के साथ है। भाई को अभी इस बारे में कुछ पता नहीं है। इस पर दोस्त ने बताया कि वह मर गया। इस पर आरोपी बड़भ् दिलेरी के साथ जवाब में लिखता है कि छोड़ अब जो होना था, हो गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!