TRENDING TAGS :
‘अमेरिका के पिट्ठू’ पन्नू ने कपिल शर्मा को दी धमकी, बोला- केनेडा तुम्हारा खेल का मैदान नहीं
Pannun Threatens comedian Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी दी है। पन्नू ने वीडियो में कहा, "कनाडा तुम्हारा खेल का मैदान नहीं है।" उसने कपिल पर हिन्दुत्व एजेंडा फैलाने का आरोप लगाया। हाल ही में कपिल के कैफे पर फायरिंग की घटना सामने आई थी।
Pannun Threatens comedian Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे शहर में खुले कैफे पर हुई फायरिंग की जांच में चौंकाने वाले मोड़ आ रहे हैं। हमले के पीछे खालिस्तानी संगठन का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। इसी बीच, सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख और वांछित खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो संदेश जारी कर कपिल शर्मा को खुली धमकी दी है।
वीडियो में पन्नू ने कहा, कनाडा तुम्हारा खेल का मैदान नहीं है। अपनी कमाई वापस भारत ले जाओ। उसने कपिल पर कनाडा में हिन्दुत्व एजेंडा फैलाने का आरोप लगाया और पूछा कि Kap’s Cafe कॉमेडी के लिए है या फिर किसी वैचारिक प्रचार का केंद्र।
कपिल शर्मा के कैफे पर हुई थी फायरिंग
कपिल शर्मा ने 4 जुलाई को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में Kap's Cafe की शुरुआत की थी। लेकिन 10 जुलाई की रात अज्ञात हमलावरों ने कैफे पर फायरिंग की। बाद में इस हमले की जिम्मेदारी दो आतंकी, हरजीत सिंह लड्डी और तूफान सिंह ने ली। दोनों का संबंध प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से है। जिसे भारत और कनाडा दोनों सरकारें आतंकी संगठन मान चुकी हैं। हरजीत लड्डी, भारत की एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल है।
पन्नू और SFJ पर भारत की कड़ी नजर
गुरपतवंत सिंह पन्नू को भारत सरकार ने 2019 में आतंकवादी घोषित किया था और उसका संगठन SFJ देश में प्रतिबंधित है। भारत सरकार का कहना है कि यह संगठन भारत की एकता और आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। संगठन का संबंध कई उग्रवादी संगठनों से है। SFJ पर अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप हैं। पन्नू के खिलाफ भारत में अब तक 104 केस दर्ज हो चुके हैं। इनमें से कई मामलों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और विभिन्न राज्य एजेंसियों द्वारा की जा रही है। एनआईए के मुताबिक, पन्नू का मकसद भारत को अस्थिर करना और पंजाब समेत अन्य राज्यों में अशांति फैलाना है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge