TRENDING TAGS :
सिवान रैली में अमित शाह का ताबड़तोड़ हमला, लालू-राबड़ी और शहाबुद्दीन के दौर की खोल दी पोल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिवान रैली में RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और विपक्षी गठबंधन पर तीखा हमला बोला, बिहार में लालू-राबड़ी शासन और शहाबुद्दीन के दौर की याद दिलाई।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सिवान में अपनी चुनावी रैली में RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और विपक्षी गठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बिहार में लालू-राबड़ी शासन और गैंगस्टर-राजनीतिज्ञ मोहम्मद शहाबुद्दीन के दौर की याद दिलाई।
रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, “बीस लंबे साल सिवान ने लालू और राबड़ी के जंगलराज को झेला। इस दौरान सिवान में अत्याचार, दमन और अनगिनत हत्याएं हुईं। लेकिन यहां के बहादुर लोगों ने कभी हार नहीं मानी और उस युग को समाप्त किया।”
सिवान को भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की भूमि बताते हुए शाह ने क्षेत्र की साहस और संघर्ष की विरासत को याद किया। उन्होंने RJD पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा, “बीस साल में आपने क्या किया, केवल घोटाले। चारा, भूमि, बिजली, नौकरी और रेलवे होटल घोटाले—कहीं राहत योजनाओं को भी नहीं बख्शा।”
शहाबुद्दीन पर साधा निशाना
पूर्व RJD सांसद और सिवान में आतंक का पर्याय रहे शहाबुद्दीन को लेकर शाह ने कहा, “बीस साल तक A-श्रेणी के इतिहास-शीटर शहाबुद्दीन ने 75 केस और दो जेल सजा के बावजूद सिवान में आतंक मचाया। उसने एक व्यवसायी के बेटों को तोता में डालकर गला घोंटा, लेकिन सिवान के लोग कभी नहीं झुके। आज लालू ने शहाबुद्दीन के बेटे को रघुनाथपुर से टिकट दिया, लेकिन नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, चाहे 100 शहाबुद्दीन आएं, वे आपको हानि नहीं पहुँचा सकते।”
नीतीश कुमार की प्रशंसा
शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को बदनीयति और कानून-व्यवस्था की कमी से मुक्त किया और राज्य को प्रगति के मार्ग पर डाला। “पहले नीतीश अकेले थे, लेकिन पिछले 11 सालों में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश की डबल इंजन सरकार ने बिहार को बदल दिया,” उन्होंने कहा।
राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर
शाह ने NDA की आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का हवाला देते हुए कहा, “जब कांग्रेस और लालू-सोनिया सत्ता में थे, आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जाती थी। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने पाकिस्तान के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर किया।”
अमित शाह ने जोर देकर कहा कि NDA सत्ता में लौटने को तैयार है। उन्होंने कहा, “लालू के बेटे का प्रचार अभियान शुरू होने से पहले ही ध्वस्त हो गया। उनका गठबंधन बिखरा हुआ है। बिहार के लोगों ने तय कर लिया है कि केवल पीएम मोदी-नीतीश ही सुरक्षा, विकास और सम्मान सुनिश्चित कर सकते हैं।”
--IANS इनपुट के साथ
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



