TRENDING TAGS :
'कल्लू' बना सेलिब्रिटी, कार की कीमत के बकरे; बकरीद की हैरान करने वाली ये बातें
Bakra Eid Market: बकरीद के मौके पर देशभर की बकरा मंडियों में अनोखे बकरे आये हैं...
Bakrid Market: ईद-उल-अजहा अब बस एक दिन दूर है और इसी के चलते देशभर में बकरा मंडियों में चहल-पहल चरम पर है। लोग कुर्बानी के लिए बेहतरीन बकरा और बकरियां खरीदने में जुटे हैं। दिल्ली की एक प्रमुख बकरा मंडी से एक तस्वीर सामने आई है, जहां एक बेहद खूबसूरत बकरे ने लोगों का ध्यान खींचा है। इस बकरे का नाम 'लैला' रखा गया है और इसकी कीमत 4 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
बकरीद के मद्देनज़र वाराणसी की बकरामंडी में एक खास बकरा चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बकरे का नाम 'कल्लू' है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये रखी गई है। मंडी में जो भी पहुंच रहा है, वह 'कल्लू' को देखने, उसके साथ तस्वीरें लेने और सेल्फी खींचने से खुद को रोक नहीं पा रहा। वहीं, इस बार मंडी में सफेद बकरों की विशेष मांग देखने को मिल रही है। ग्राहक सफेद बकरे की तलाश में मंडी का चक्कर काट रहे हैं, और बढ़ती मांग को देखते हुए व्यापारियों ने इनके दाम भी बढ़ा दिए हैं। सफेद बकरों के नाम 'सुल्तान' और 'बादल' रखे गए हैं और इनकी कीमत 1 लाख से 3 लाख रुपये के बीच है। जानकारी के मुताबिक, ये दोनों बकरे मौजूदा समय में दिल्ली समेत पूरे देश में सबसे महंगे माने जा रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में इनकी कीमत लगभग 14 लाख रुपये तक बताई गई है।
‘कल्लू’ अब किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं दिख रहा
बकरे के मालिक का दावा है कि 'कल्लू' के शरीर पर जन्म से ही अरबी में 'अल्लाह' और 'मोहम्मद' लिखे हुए हैं। यह विशेषता इसे बाकी जानवरों से अलग बनाती है। डेढ़ साल का यह बकरा न सिर्फ दिखने में आकर्षक है बल्कि काफी सेहतमंद भी है। वाराणसी के बेनियाबाग में लगी बकरामंडी में जैसे ही 'कल्लू' को लाया गया, वहां भीड़ उमड़ पड़ी। मौलवी और मौलाना वर्ग भी उसकी विशेष बनावट की पुष्टि करने पहुंचे। वे अरबी भाषा के जानकारों की मदद से ‘कल्लू’ पर उभरे शब्दों की जांच कर रहे हैं, जिससे इस दावे को धार्मिक रूप से भी महत्व मिल रहा है। भीड़ के बीच ‘कल्लू’ अब किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं दिख रहा। उसके आसपास हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है और सोशल मीडिया पर भी इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
दिल्ली की मंडी में 'सूरज' और 'चांद' नाम का बकरा-बकरी का एक जोड़ा भी इन दिनों चर्चा में है। अपनी खास बनावट और खूबसूरती के चलते यह जोड़ा लोगों का ध्यान खींच रहा है, और इन्हें देखने के लिए मंडी में भारी भीड़ उमड़ रही है। इसके अलावा मंडी में ऐसे बकरा-बकरियां भी खास आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं जिनके आगे के दो दांत निकले हुए हैं। इन दांतों को इनकी सुंदरता और उम्र की पहचान माना जा रहा है। इस श्रेणी के बकरों की कीमतें 80 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक पहुंच रही हैं।
कुल मिलाकर, ईद-उल-अजहा के मद्देनज़र देश की बकरा मंडियों में एक उत्सवी माहौल बना हुआ है और लोग अपनी आस्था और पसंद के अनुसार खास बकरों की तलाश में जुटे हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge