TRENDING TAGS :
जनसुराज ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, 65 नाम शामिल, जातीय प्रतिनिधित्व पर फिर जोर
Jan Suraaj ने बिहार चुनाव 2025 के लिए दूसरी सूची में 65 उम्मीदवार घोषित किए। पिछड़ा वर्ग और महिला प्रतिनिधित्व पर खास ज़ोर।
Prashant Kishore (photo: social media )
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनसुराज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 65 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इससे पहले जारी हुई पहली सूची में 51 उम्मीदवार घोषित किए गए थे, जिसमें पिछड़ा और अति-पिछड़ा समाज के लोगों को विशेष प्राथमिकता दी गई थी।
पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार भी उम्मीदवारों का चयन जनसंख्या में हिस्सेदारी के आधार पर किया गया है, ताकि सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व मिल सके।
प्रशांत किशोर ने भागलपुर दंगों का जिक्र किया
सूची जारी करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, "बिहार पर जो कलंक भागलपुर दंगों के रूप में लगा है, उसे धोने की पूरी कोशिश की जाएगी।"
दूसरे सूची में शामिल कुछ प्रमुख उम्मीदवार:
शिवहर- नीरज सिंह
रीगा- कृष्ण मोहन
बथनाहा- नवल किशोर चौधरी
बाजपट्टी- आजम हुसैन अनवर
सीतामढ़ी- ज़ियाउद्दीन ख़ान
नौतन- संतोष चौधरी
रक्सौल- कपिल देव प्रसाद
नरकटिया- लाल बाबू यादव
केसरिया- नाज अहमद
कल्याणपुर- डॉ मंतोष साहनी
चिरैया- संजय सिंह
नरपतगंज- जनार्दन यादव
ठाकुरगंज- इकरामुल हक
महनार- राजेश चौरसिया
राजपाकड़- मुकेश कुमार राम
तरैया- सत्येंद्र कुमार साहनी
गोरियाकोठी- एजाज अहमद सिद्दीकी
हरलाखी- रामेश्वर ठाकुर
राजनगर- सुरेंद्र कुमार दास
झंझारपु- केशव भण्डारी
पिपरा- इंद्रदेव साह
त्रिवेणीगंज- प्रदीप राम
पातेपुर- दशाई चौधरी
वरिशनगर- सत्य नारायण
उजियारपुर- दुर्गा प्रसाद सिंह
रोसेरा- रोहित पासवान
हसनपुर- इंदु गुप्ता
चेरिया बरियारपुर- डॉ मृत्युंजय
बड़हरिया- डॉ सहनवाज
बहादुरपुर- अमीर हैदर
गौरा बौराम- इफ़्तकार आलम
कदवा- मो. शहरयार
कटिहार- डॉ गाजी शरीक
हरनौत- कमलेश पासवान
रूपौली- अमोद कुमार
बनमनखी- मनोज कुमार ऋषि
कस्बा- इत्तिफ़ाक़ आलम
कुशेश्वरस्थान- शत्रुघन पासवान
सोनबरसा- सत्येंद्र हाज़रा
मधेपुरा से शशि कुमार यादव
सिंघेश्वर- प्रमोद कुमार राम
कोड़ा- निर्मल कुमार राय
मनिहारी- बबलू सोरेन
बलरामपुर- असहब आलम
डुमरांव राजघराने की एंट्री
इस बार डुमरांव सीट से राजपरिवार के युवराज शिवांग विजय सिंह को टिकट दिया गया है। इससे वहां की राजनीति में नया मोड़ आ गया है। वर्तमान में डुमरांव से सीपीआई (एमएल) के अजीत कुमार सिंह विधायक हैं।
गौरतलब है कि शिवांग विजय सिंह ने पिछले चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था और 9,390 वोट प्राप्त करते हुए चौथे स्थान पर रहे थे।
डुमरांव सीट पर कभी लालू यादव के करीबी ददन यादव का वर्चस्व रहा है, जो चार बार विधायक रह चुके हैं। हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़कर करारी हार झेली थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!