TRENDING TAGS :
'महागठबंधन में सिर फुटव्वल...' बिहार में टिकट की मारामारी पर BJP चीफ का बड़ा हमला, NDA को बताया पांडव
BJP Chief slams Mahagathbandhan: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन पर कड़ा हमला किया है। उन्होंने सीट शेयरिंग में चल रही internal कलह को उजागर करते हुए एनडीए की एकजुटता को मजबूत बताया और कहा कि बिहार में एनडीए पाँचों पांडव की तरह एकजुट है।
BJP Chief slams Mahagathbandhan: बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने 'आजतक के पंचायत पटना' कार्यक्रम में शिरकत करते हुए विपक्षी खेमे महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला है। जायसवाल ने स्पष्ट किया कि एनडीए (NDA) गठबंधन में सीट शेयरिंग सफलता के साथ तय हो चुकी है और चुनावी अभियान का विधिवत आगाज़ भी हो चुका है, लेकिन महागठबंधन में अभी भी "बड़े भाई और छोटे भाई बनने की जंग" चल रही है। उन्होंने कहा, "महागठबंधन में सिर फुटव्वल चल रहा है, जिसे बिहार की जनता साफ़-साफ़ देख रही है।" दिलीप जायसवाल ने एनडीए की एकजुटता पर ज़ोर देते हुए कहा कि "एनडीए में हम पाँचों पांडव चट्टान की तरह एकजुट हैं।" उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी घटक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुनावी अभियान का सफल आगाज़ कर दिया है। यह एकजुटता ही बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत का आधार बनेगी।
101 सीट: 'सनातन का शुभ संकेत'
एनडीए सीट शेयरिंग में बीजेपी और जेडीयू (JDU) के बीच बराबर-बराबर सीटों के बंटवारे के सवाल पर दिलीप जायसवाल ने एक दिलचस्प धार्मिक पहलू पेश किया। उन्होंने कहा कि "हम 101-101 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं, क्योंकि सनातन में 101 शुभ माना जाता है। यह सनातन का सबसे बड़ा संकेत है कि हम कैसे शुभ काम कर रहे हैं।" उन्होंने दावा किया कि एनडीए के सभी घटक दल सीट बंटवारे से पूरी तरह संतुष्ट हैं। इसका सबसे बड़ा सबूत यह है कि सभी सहयोगियों ने अपने-अपने कोटे की सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि बीजेपी ने अपने कोटे की सभी 101 सीटों पर, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी ने अपने-अपने कोटे पर, और जेडीयू ने अपनी ज़्यादातर सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। यह एकजुटता ही एनडीए की सबसे बड़ी ताक़त है।
"कांग्रेस-आरजेडी में छोटे-बड़े भाई की लड़ाई"
महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर फंसे पेच के सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि वहाँ कोई वैचारिक या नीतिगत लड़ाई नहीं है, बल्कि कांग्रेस (Congress) और आरजेडी (RJD) के बीच छोटे भाई और बड़े भाई बनने की असली जंग चल रही है। उन्होंने कहा कि दोनों दल एक-दूसरे को पीछे धकेलना चाहते हैं। जायसवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा, "महागठबंधन की हालत सभी देख रहे हैं कि किस तरह लड़ रहे हैं और एक के क़द को छोटा करना चाहते हैं।" उन्होंने एक बड़ा खुलासा करते हुए यह भी कहा कि "महागठबंधन के कुछ लोग तो एक-दो दिन पहले तक हमसे बात कर रहे थे कि कुछ गुंजाइश है तो बताइए, लेकिन हमने तो साफ कह दिया था कि अब हमारे सीट बंटवारे हो चुके हैं।" यह बयान महागठबंधन की आंतरिक कलह और अस्थिरता को दर्शाता है।
चिराग पासवान पर रुख बदला: अभिभावक पीएम मोदी
2020 के पिछले चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी के अलग चुनाव लड़ने से जेडीयू को हुए नुकसान को लेकर पूछे गए सवाल पर दिलीप जायसवाल ने स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि "चिराग पासवान का फैसला उस समय भावनात्मक था, उन्होंने उसी भावना में चुनाव लड़े थे, लेकिन अब उनका मिजाज़ बदल गया है।" जायसवाल ने ज़ोर देकर कहा कि चिराग पासवान से लेकर जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा तक सभी पीएम मोदी को अपना अभिभावक बता रहे हैं। यहाँ तक कि नीतीश कुमार भी हर रैली में पीएम मोदी के साथ काम करने का भरोसा दिला रहे हैं। उन्होंने कहा, "इससे अब सारी चीज़ें खत्म हो जाती हैं।" जायसवाल ने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा कि एनडीए ने बहुत बारीकी से अपना सीट बंटवारा किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि "एनडीए का अपना संस्कार दिखाया, शुरुआत अच्छी है तो अंजाम भी अच्छा होगा।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!