सात फेरों के ‘सातों’ वचन...भूल गये अखिलेश यादव, डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी पर बोले ओमप्रकाश राजभर

Om Prakash Rajbhar: सुहेलदेव भारत समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने सपा मुखिया से सवाल किया कि आखिर वह अपनी पत्नी के अधिकार के लिए आवाज क्यों नहीं उठा रहे हैं?

Shishumanjali kharwar
Published on: 30 July 2025 3:57 PM IST
Om Prakash Rajbhar
X

Om Prakash Rajbhar

Om Prakash Rajbhar: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सियासत से लेकर सड़क तक उबाल मचा हुआ है। हर कोई मौलाना के डिंपल यादव को लेकर दिये गये अभद्र बयान की निंदा कर रहा है। वहीं अब इस मामले पर सुहेलदेव भारत समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है।

उन्होंने सपा मुखिया से सवाल किया कि आखिर वह अपनी पत्नी के अधिकार के लिए आवाज क्यों नहीं उठा रहे हैं? यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मैनपुरी सांसद डिंपल यादव पर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा मुखिया पर करारा हमला किया। उन्होंने कहा कि सात फेरों के सातों वचनों को अखिलेश यादव भूल गये हैं। वह विवाह के सात वचन को निभा नहीं रहे हैं। इसीलिए वह अपने पत्नी के हक के लिए आवाज भी नहीं उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मुस्लिम वोट बैंक के लालच में इस गंभीर मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। लेकिन सांसद डिंपल यादव ने पत्नी धर्म निभाया और मणिपुर मुद्दा लेकर आयीं। सुभासपा अध्यक्ष श्री राजभर ने सपा की ‘पीडीए पाठशाला’ पर भी करारा हमला किया। उन्होंने कहा कि जब शिक्षा में सुधार करने की आवश्यकता थी तब उसका खराब कर दिया गया। शिक्षा के स्तर को गिराने के लिए निजीकरण को बढ़ावा दिया गया। वहीं अब सपा एक नया शिगूफा लेकर सामने आयी है। सपा का ‘पीडीए पाठशाला’ अभियान केवल कुछ दिनों को फोटो सेशन है। इससे ज्यादा कुछ भी नहीं है। यह सपा का सिर्फ एक ड्रामा है।

बिजली मंत्री को लेकर चल रहे विवाद पर राजभर की प्रतिक्रिया

उत्तर प्रदेश में बिजली मंत्री को लेकर इन दिनों चल रहे विवाद को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी सुनी नहीं जा रही होगी। इसीलिए वह ऐसा कहा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभाग को लेकर बेहद सजग हैं और बैठकें कर व्यवस्था को सुधारने में लगे हुए हैं।

क्या है पूरा मामला?

एक टीवी डिबेट के दौरान मौलाना साजिद रशीदी ने सांसद डिंपल यादव के पहनावे को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। जिसके बाद संसद से लेकर सड़क तक नाराजगी नजर आ रही है। मौलाना के खिलाफ राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाने में भी एफआईआर दर्ज करायी गयी है। इसके बाद बीते दिनों एक कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना पर थप्पड़ भी बरसा दिये।

1 / 10
Your Score0/ 10
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!