×

'अखिलेश यादव लाल टोपी छोड़े... जालीदार टोपी पहनें'! डिप्टी CM केशव मौर्य ने बोला हमला, कहा- सपा बनी 'परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी'

Lucknow News: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे अब लाल टोपी की जगह जालीदार टोपी पहनें। सपा को उन्होंने 'परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी' कहा और मस्जिदों में बैठकों पर सवाल उठाए। राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा।

Hemendra Tripathi
Published on: 26 July 2025 7:15 PM IST (Updated on: 26 July 2025 7:18 PM IST)
Lucknow news
X

Keshav Maurya Attacks Akhilesh Yadav Swap Red Cap for Skull Cap Calls SP 'Family Development Authority

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोलते हुए राजनीतिक बहस में नया तड़का लगा दिया है। केशव मौर्य ने कहा कि अखिलेश को अब लाल टोपी छोड़कर जालीदार टोपी पहन लेनी चाहिए, क्योंकि उनकी राजनीति अब तुष्टिकरण और परिवारवाद तक सीमित हो चुकी है। सपा अब 'PDA' यानी परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी बन गई है। उन्होंने सपा द्वारा मस्जिदों में बैठकें करने पर भी आपत्ति जताई और कहा कि राजनीति का धर्म से इस तरह जुड़ाव लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। मौर्य ने याद दिलाया कि 2017 से पहले अखिलेश राज में अपराधियों का बोलबाला था और आज वही अपराधी या तो जेल में हैं या प्रदेश छोड़ चुके हैं।

बीजेपी विधायक के घर पहुंचे थे डिप्टी सीएम, सपा पर जमकर बरसे

आपको बता दें कि शनिवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ के गोमती नगर स्थित भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत के आवास पर पहुंचे। विधायक बृजभूषण राजपूत एक वर्ष से उपवास पर हैं और सावन में मौन व्रत के दौरान रुद्राभिषेक कर रहे हैं। पूजा में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए मौर्य ने अखिलेश यादव और सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को अब लाल टोपी नहीं बल्कि जालीदार टोपी पहननी चाहिए, क्योंकि उनकी राजनीति का झुकाव अब पूरी तरह तुष्टिकरण की ओर है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी अब 'PDA' यानी ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ बन चुकी है, जहां सिर्फ परिवार के लोग ही निर्णय लेते हैं और बाकी कार्यकर्ता मात्र दर्शक हैं।

केशव मौर्य ने धार्मिक स्थलों पर बैठकों को बताया अनुचित

केशव मौर्य ने सपा की धार्मिक स्थलों पर हो रही बैठकों को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि मस्जिद या किसी भी धार्मिक स्थल पर राजनीतिक पार्टी की बैठक करना न तो लोकतांत्रिक है और न ही संवैधानिक। उन्होंने कहा कि बैठकें करना गलत नहीं, लेकिन धार्मिक स्थलों पर राजनीति करना संविधान की भावना के विपरीत है। डिप्टी सीएम ने याद दिलाया कि अखिलेश यादव जब 2012 से 2017 तक मुख्यमंत्री थे, तब अपराध और अपराधियों का बोलबाला था। प्रदेश में गैंगवार, जबरन वसूली, अपहरण जैसे अपराधों की भरमार थी। पुलिस पर राजनीतिक दबाव था और अपराधी बेलगाम घूमते थे।

सपा की राजनीति सिर्फ वोटबैंक तक सीमित: केशव मौर्य

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने दावा किया कि 2017 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद अपराधियों का या तो एनकाउंटर हुआ या वे प्रदेश छोड़कर भाग गए। केशव मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी की राजनीति अब केवल एक वर्ग विशेष के वोटबैंक तक सिमटकर रह गई है। न विकास की बात होती है, न सुशासन की। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को यह समझना चाहिए कि उत्तर प्रदेश की जनता अब विकास, कानून व्यवस्था और राष्ट्रवाद पर वोट करती है, न कि जातिवाद और धर्म के नाम पर।

कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी जमकर बरसे डिप्टी सीएम केशव मौर्य

डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी पर भी हमला बोला और कहा कि राहुल खुद कांग्रेस के लिए स्थायी समस्या बन चुके हैं। वे भारत की हार में अपनी जीत खोजते हैं और देश की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा दोनों ही वंशवाद और विफलताओं की राजनीति के प्रतीक बन चुके हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!