TRENDING TAGS :
"चीफ नहीं चीट मिनिस्टर है नीतीश!" तेजस्वी की फिसली जुबान, NDA का तगड़ा पलटवार- 'हार के डर से...'
Tejashwi Yadav on CM Nitish: तेजस्वी यादव ने नीतीश को 'चीट मिनिस्टर' कहा, NDA ने पलटवार किया।
Tejashwi Yadav on Nitish Kumar: बिहार की राजनीति में जुबानी जंग अपने चरम पर है। नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बेहद विवादित टिप्पणी कर सियासी हलकों में खलबली मचा दी है। तेजस्वी ने नीतीश कुमार को "चीट मिनिस्टर" बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार आरजेडी की सभी योजनाओं की नकल कर रहे हैं क्योंकि उनके पास अपना कोई विजन नहीं है। तेजस्वी के इस बयान से एनडीए गठबंधन गुस्से में है और उसने तेजस्वी को यह बयान 'बहुत महंगा' पड़ने की चेतावनी दी है।
'खुद कुछ नहीं कर सकते, हमारी कॉपी कर रहे हैं'
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि "नीतीश कुमार लगातार चीटिंग कर रहे हैं। वे अब चीफ मिनिस्टर नहीं बल्कि चीट मिनिस्टर बनकर रह गए हैं।" उन्होंने आगे कहा, "ही इज नॉट वर्किंग लाइक ए चीफ मिनिस्टर बट वर्किंग लाइक चीट मिनिस्टर। खुद से कुछ नहीं कर सकते तो हमारी सभी घोषणाओं की कॉपी करके ऐलान कर रहे हैं।" तेजस्वी ने दावा किया कि बिहार की जनता नीतीश कुमार को पहचान गई है और अब परिवर्तन लाने के मूड में है। उन्होंने नीतीश कुमार से राज्य के लिए किए गए कामों का हिसाब देने की भी मांग की।
NDA का पलटवार: 'हार के डर से बौखला गए हैं'
तेजस्वी यादव के इस बयान पर एनडीए गठबंधन ने जोरदार पलटवार किया है। बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं को यह विश्वास हो गया है कि आगामी चुनावों में उनकी हार होने वाली है। इसी डर से वे बौखला गए हैं। पटेल ने कहा, "पहले पीएम नरेंद्र मोदी को गाली दी गई। अब नीतीश कुमार के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है। जनता सब समझ रही है। तेजस्वी यादव को यह बयान देना बहुत महंगा पड़ेगा।" जदयू ने भी तेजस्वी के बयान पर प्रहार किया है। पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि ये लोग भाषाई लंपटीकरण के नायक हैं। कभी पीएम को गाली देंगे तो कभी सीएम के बारे में अपमानजनक बयान देंगे। यह दर्शाता है कि विपक्षी दल भाषाई मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं, जो स्वस्थ राजनीति के लिए ठीक नहीं है।
क्या वाकई नीतीश कॉपी कर रहे हैं?
तेजस्वी यादव का यह आरोप कि नीतीश कुमार उनकी योजनाओं की नकल कर रहे हैं, बिहार की राजनीति में एक नया मुद्दा है। विपक्ष लगातार यह दावा करता रहा है कि नीतीश सरकार की कई योजनाएं, जैसे रोजगार देने का वादा, तेजस्वी की घोषणाओं की ही नकल हैं। हालांकि, नीतीश कुमार और जदयू ने इन आरोपों को हमेशा खारिज किया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि तेजस्वी के इस बयान पर नीतीश कुमार की क्या प्रतिक्रिया होती है। फिलहाल, यह साफ है कि बिहार में चुनावी जंग सिर्फ वादों और घोषणाओं पर नहीं, बल्कि व्यक्तिगत हमलों और बयानों पर भी लड़ी जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!